खेलबिहारमुंगेर
Trending

आरडी एंड डीजे कॉलेज ने जेआरएस कॉलेज को 5 विकेट से हराया

 

 

जमालपुर। मुंगेर विश्वविद्यालय के स्थापना पखवारा अंतर्गत सोमवार को जमालपुर स्थित गोल्फ ग्राउंड परिसर में खेले गए टी-20 मैच में आरडी एंड डीजे कॉलेज ने जेआरएस कॉलेज को 5 विकेट से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेआरएस कॉलेज की टीम ने 18.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 114 रन बनाए। कप्तान आनंद कुमार ने सर्वाधिक 27 गेंदों में 27 रन बनाए। ऑडी एंड डीजे कॉलेज के गेंदबाज सुप्रीत कुमार ने बेहतर गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। वहीं, 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरडी एंड डीजे कॉलेज की टीम ने 14.3 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। आरडी एंड डीजे कॉलेज की तरफ से विशाल कुमार ने सर्वाधिक 21 रन बनाया। सर्वाधिक तीन विकेट लेने वाले सुप्रीत कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आरडी एंड डीजे कॉलेज के कप्तान उत्तम कुमार को विनर ट्रॉफी दिया गया। मैच के दौरान अंपायर की भूमिका में दिनकर एवं मधुसागर सिंह थे। इससे पहले, मैच का उद्घाटन मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रोफेसर रंजीत प्रसाद वर्मा ने फीता काटकर किया। जिसके बाद कुलपति सहित अतिथि के रूप में मौजूद विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ संजय कुमार, जेआरएस कॉलेज जमालपुर के प्राचार्य डॉ इकबाल हसन आजाद, टीम के संरक्षक डॉ कलाल बाखला, डॉ अनूप कुमार एवं आरडी एंड डीजे कॉलेज के पीटीआई अनिल कुमार ने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और उनका परिचय लिया।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close