StarBlueNews

एनसीसी सीनियर डिविजन बी-सर्टिफिकेट की परीक्षा आरंभ

जमालपुर। जगजीवन राम श्रमिक महाविद्यालय स्थित 9-बिहार बटालियन के तत्वधान में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के दौरान शनिवार को एनसीसी सीनियर डिविजन तथा सीनियर डिविजन विमेंस “बी-सर्टिफिकेट” की परीक्षा आरंभ हुई। प्रथम दिन लिखित परीक्षा में 9-बिहार बटालियन एवं 2-गर्ल्स बिहार बटालियन के कुल 13 महाविद्यालयों के 361 महिला-पुरुष कैडेट्स ने हिस्सा लिया। परीक्षा के दौरान केंद्राधीक्षक के रूप में 23 बिहार बटालियन भागलपुर के कर्नल विरेंद्र कुमार, केंद्र उपाधीक्षक 9-बिहार बटालियन के लेफ्टिनेंट प्रोफेसर डॉ देवराज सुमन सहित लेफ्टिनेंट डॉ अरुण कुमार शर्मा, कैटरीना अशोक कुमार, 2-गर्ल्स बिहार बटालियन की लेफ्टिनेंट नेहा सिंह, सूबेदार मेजर अवतार सिंह जेपी शर्मा, अरविंद कुमार सिंह मौजूद थे। 3 घंटों तक चले लिखित परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए। जिसमें जगजीवन राम श्रमिक महाविद्यालय जमालपुर, आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर, बीआरएम कॉलेज मुंगेर, एसबीएन कॉलेज गढीरामपुर, जीडी कॉलेज बेगूसराय, आरबीएस कॉलेज तिहाई, एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय, एपीएसएम कॉलेज बरौनी, आर डी कॉलेज शेखपुरा, एसएस कॉलेज महूस, निम्मी कॉलेज निम्मी शेखपुरा, बीएनएम कॉलेज बड़हिया के परीक्षार्थी कैडेट शामिल हुए।

Exit mobile version