रेल कारखाना एवं रेल विश्वविद्यालय के सवाल पर श्री मारवाड़ी धर्मशाला में संपन्न हुई अहम बैठक
श्री मारवाड़ी धर्मशाला में रणनीति बैठक में जुटें शहर के आम एवं खास व्यवसायी
जमालपुर ऐतिहासिक रेल इंजन कारखाना जमालपुर के विकास रेल कारखाना सहित रेलवे के विभिन्न इकाईयों में बेरोजगार अप्रेंटिस प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को बहाल करने जमालपुर में रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना एवं रेलवे से जुड़े अन्य मांगों के समर्थन में जमालपुर व्यवसाई प्रतिनिधि मंडल की एक आवश्यक बैठक श्री मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण में साईं शंकर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव एवं जमालपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक प्रवीण कुमार तथा विशिष्ट अतिथि बैंक कर्मचारी अनुपम कुमार एवं सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी आर के मंडल तथा कृष्ण मुरारी थे.
बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन करते हुए साईं शंकर ने कहा कि रेल विश्वविद्यालय के लिए जमालपुर में सारा आधारभूत ढांचा पहले से है तथा पूर्व में भी वर्तमान की एनडीए सरकार ने देश में चार रेल विश्वविद्यालय की घोषणा की हुई है जिसमें से पहला रेल विश्वविद्यालय बड़ौदा में स्थापित हो चुका है जबकि दूसरे रेल विश्वविद्यालय के लिए ईरीमी जमालपुर की ही बात हुई थी.
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रवीण कुमार ने कहा की जमालपुर रेलवे वर्कशॉप में मैन्युफैक्चरिंग का काम का विस्तार किया जाना चाहिए आखिर इस कारखाना को कब तक रिपेयरिंग वर्कशॉप बनाकर रखा जाएगा और शहर के आर्थिक एवं सामाजिक अर्थव्यवस्था को बिगाड़ा जाएगा. इसलिए जल्द से जल्द इसे निर्माण कारखाना घोषित किया जाना चाहिए.
विशिष्ट अतिथि अनुपम कुमार ने ने कहां की लोगों में जागरूकता लाने के लिए सभी मुद्दों के साथ शहरवासियों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया जाना चाहिए आज की ही बैठक में हस्ताक्षर अभियान के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए फुटवियर व्यवसाई बजरंगी कुमार को हस्ताक्षर अभियान का संयोजक बनाया गया रेलवे की इस आंदोलन को अब जन आंदोलन बनाने के लिए शहर के विभिन्न तरह के सामाजिक राजनीतिक एवं व्यवसायिक संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है.
इसकी अगली बैठक 31 जनवरी दिन रविवार को दोपहर 12:00 बजे से इसी श्री मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण में पुनः बुलाई गई है.
आज के बैठक में मुख्य रूप से कपड़ा व्यवसाय संदीप गांधी उर्फ सरदार मनी सिंह संजीव कुमार उर्फ बबलू, धीरज कुमार, सुशील कुमार जालान, राहुल खेतान, अंकित संघई, किराना व्यवसाई सुभाष कुमार, नवल कुमार, जुगल किशोर मंडल, सुरेंद्र प्रसाद एवं अन्य व्यवसाय के रूप में श्री प्रकाश मंडल, सिंघम गुप्ता, मोहम्मद इजाज, मोहम्मद इनाम आलम, मुरारी लाल आदि उपस्थित थे.