StarBlueNews

कार्यशाला आयोजित कर बाल संरक्षण को लेकर सुझाए गए उपाय

जमालपुर। बाल संरक्षण इकाई के तहत प्रखंड कार्यालय जमालपुर में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने कार्यशाला की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के रूप में बाल संरक्षण इकाई मुंगेर के सहायक निदेशक बबलू कुमार मौजूद थे। कार्यशाला के दौरान बाल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं एवं उनके परवरिश को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा मौके पर मौजूद प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को कार्य बाल संरक्षण, बाल अधिकारों से संबंधित कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई। सहायक निदेशक बबलू कुमार ने बताया कि बाल अधिकारों का दुरुपयोग कानूनन अपराध है। बाल संरक्षण के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के लाभुक बच्चों के प्रायोजन एवं पालन पोषण के लिए प्रतिमाह 2000 रुपए सहायता राशि तीन वर्ष तक प्रदान की जाएगी। इस श्रेणी में उन बच्चों को शामिल किया गया है, जिनकी मां विधवा हो गई हो, जिन महिलाओं के पति ने उन्हें तलाक दे दिया हो अथवा जिन महिला को उनके पति ने छोड़ दिया हो। इस श्रेणी में कुष्ठ रोग से विकलांग बच्चों को भी सम्मिलित किया जाएगा। बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, इनका संरक्षण करना अपने भविष्य के संरक्षण करने के सदृश्य है। प्रखंड व पंचायत क्षेत्र में आने वाले ऐसे बच्चों को हम थोड़ी सी सावधानी बरत कर बचा सकते हैं। ऐसे बच्चों को चिन्हित कर व योजना का लाभ दिलाकर उन्हें हम सामाजिक स्तर पर न्याय दिला सकते हैं।

Exit mobile version