तारापुर। (एसबीएन जमुई डेस्क)। प्रथम चरण में जमुई लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत तारापुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। भीषण गर्मी के बावजूद मतदान को लेकर आम लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। लोग सुबह सबेरे करीब 7:00 बजे से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तारापुर में कुल 53.69 फीसदी वोट डाले गए। मतदान को लेकर दिव्यांगजन वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला। तारापुर के आदर्श उच्च विद्यालय तारापुर उत्तरी भाग स्थित मतदान केंद्र संख्या-94 को महिला आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्वयं अनेक मतदान केंद्रों जाकर पड़ रहे वोट का निरीक्षण किया। हवेली खड़गपुर के मतदान केंद्र संख्या 216, 217 और 219 पर जाकर मतदान का जायजा लिया।