अकबरनगर। (एसबीएन भागलपुर डेस्क)। रामनवमी पर्व को लेकर अकबरनगर, खेरेहिया, भवनाथपुर, इंग्लिश, चिचरौन, बसंतपुर, श्रीरामपुर, मकंदपुर, रन्नूचक सहित आसपास के इलाकों में शानिवार को नेम निष्ठा के साथ पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण को लेकर भक्त सुबह से ही बांस में तेल व सिंदूर लगाकर रस्सी व आम के पत्ते को लपेट कर बास के ऊपर हिस्से में महावीर झंडे को लगाकर तैयार किया।जिसके बाद पूजा अर्चना हुआ।पूजा अर्चना के बाद जयश्रीराम के जयकारे के साथ ही भक्तो ने अपने अपने घरों व मंदिरो ने ध्वज़ारोहन किया। रामनवमी को लेकर बाजारों में मिठाई की जमकर खरीदारी हुई। रामनवमी को लेकर क्षेत्र के चारो तरफ महावीरी झंडो से पट गया।दिन भर क्षेत्रो में भगवान श्रीराम के जयघोष लगते रहे। रामनवमी के ध्वजारोहण के बाद प्रसाद वितरण किया गया।