
डिज्नीलैंड मीनाबाजार 1 महीने तक मुंगेरियान को कराएगा मनोरंजन।
डिज्नीलैंड मीना बाजार गढ़ैया मार्केट कौड़ा मैदान में बच्चे एवं बड़ो आकर्षण का केंद्र बना है ।
मुंगेर
मुंगेरियन के लिए लगातार एक महीने तक जिले में लोगों को मनोरंजन कराएगा गढ़ैया मार्केट धोबी टोला में लगा हुआ डिज्नीलैंड मीना बाजार ।लता आदित्य इंटरप्राइजेज पटना द्वारा आयोजित इस मीना बाजार में बच्चों तथा बड़ों के मनोरंजन के लिए कई किस्म के झूले हैं तो बाहर के दुकानदारों द्वारा अपने कला का प्रदर्शन भी सामान बनाकर किया जा रहा है ।इस संबंध में लता आदित्य इंटरप्राइजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर रूप लता एवं डायरेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि यह मेला 9 सितंबर तक चलेगा। जो प्रतिदिन संध्या 4:00 बजे से 10:00 बजे तक खुला रहेगा ।उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए मिकी माउस, जंपिंग झूला, बिल्ली झूला, स्कॉर्पियो झूला, मारुति झूला तथा पहली बार जिले में वाटर बोट है ।वही बड़ों के लिए ज्वाइंट व्हील टावर झूला तारा माची झूला, ब्रेक डांस झूला, ड्रैगन का झूला है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से स्वस्थ मनोरंजन करने के लिए मुंगेर के लोग परिवार सहित अपने बच्चों के साथ मेले का आनंद लेने के लिए अवश्य पधारें ।मेला पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए चारों तरफ सीसीटीवी लगाया गया है। निजी गार्ड भी रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस मेले में बिहार ही नहीं बल्कि लखनऊ ,इलाहाबाद, छपरा सिवान ,सीतामढ़ी, राजस्थान से दुकानदार आकर कपड़े का आइटम ,लकड़ी का सामान, खिलौने की दुकान लगाए हैं ।जहां कम कीमत में अच्छी सामान घरेलू उपयोग के लिए खरीद सकते हैं। साथ ही सहारनपुर की पान दुकान भी यहां खूब आकर्षण का केंद्र है। इसके अलावा दिल्ली का चाट, क्रॉकरी व स्वादिष्ट आइटम भी परोसे जा रहे है।मौके पर प्रबंधक अनुज कुमार, अशोक कुमार सुमित कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। बताते चलें कि गढ़ैया मार्केट की यह जमीन नगर निगम की संपत्ति है ।इस जमीन पर हमेशा शहर के गंदे पानी और कचरे का अंबार लगा रहता था ।पहली बार लता इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर मनीष कुमार की नजर इस खाली पड़े जगह पर गई और उन्होंने नगर निगम से आदेश लेकर महीनों दिन रात एक कर कचरे को हटाया और इसे समतल कर मनोरंजन के साधन के लिए मीना बाजार लगाया ।जानकारों की मानें तो मीना बाजार तो 1 महीने बाद बंद हो जाएगा ।लेकिन यह जमीन अब समतल हो जाने के कारण नगर निगम के लिए आमदनी का एक अच्छा खासा जरिया बन सकता है। शर्त है कि नगर निगम इसे घेराबंदी कर ले।
मुंगेर से सुनील जख्मी की रिपोर्ट