StarBlueNews

पीएम मोदी का संकल्प रैली रहा विफल : महागठबंधन

जमालपुर। पटना के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प रैली की विफलता पर महागठबंधन के नेताओं ने करारा प्रहार किया है। रविवार को बराट चौक के समीप एक प्रेस वार्ता आयोजित कर महागठबंधन के घटक दल राजद एवं कांग्रेस के नेताओं ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके सहयोगियों का बिहार में घट रहे जनाधार का प्रतीक करार दिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस नगर अध्यक्ष साईं शंकर एवं संचालन कर रहे युवा राजद जिला उपाध्यक्ष बमबम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर से बिहार की जनता का भरोसा उठ चुका है। गांधी मैदान का एक चौथाई से भी कम हिस्सा भरा होना इस बात का प्रतीक है कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एनडीए नेताओं को सिरे से नकार दिया है। किसी भी रैली की सफलता का मानक वहां की भीड़ को माना जाता है। मगर, गांधी मैदान का तीन चौथाई से अधिक हिस्सा खाली होना यह दर्शाता है कि अब एनडीए के पास अपना जनाधार नहीं बचा है। राज्य सरकार ने रैली को सफल बनाने के लिए सभी सरकारी तंत्रों का भी उपयोग कर लिया। मगर, इसका भी कोई असर रैली में देखने को नहीं मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार की जनता सृजन घोटाले बेरोजगारी के मुद्दे एवं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की उम्मीद लगाई हुई थी मगर इन तीनों मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ भी नहीं कहा जिससे बिहार की जनता को इस रैली से काफी निराशा हाथ लगी है। बाइक जुलूस में शामिल भाजपा के कई प्रमुख नेताओं ने भी पीएम के रैली में शामिल होना मुनासिब नहीं समझा। जमालपुर एवं मुंगेर जिला के भाजपा के कई दिग्गज नेता भी प्रधानमंत्री के इस रैली में शामिल होने इसलिए नहीं गए क्योंकि उन्हें भी इस बात का पहले से ही आभास हो चुका था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की जनता के लिए कोई भी घोषणा नहीं करने जा रहे हैं। रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए ठोस कदम का राजनीतिक फायदा लेने के लिए बार-बार सैन्य कार्रवाई को खुद की उपलब्धि बताते दिखे। देश के प्रधानमंत्री द्वारा भारतीय सेना की उपलब्धियों का राजनीतिकरण करना निम्न स्तर की राजनीति का प्रतीक है। मौके पर यदुवंशी सेना के जिलाध्यक्ष हिमांशु यादव, संदीप यादव, छोटू कुमार, सुनील कुमार, दीक्षित कुमार एवं निकेश कुमार मौजूद थे।

Exit mobile version