StarBlueNews

बिग बी ने हिंदी शब्द की विचित्रता को किया परिभाषित

Edited By : Entertainment Desk Mumbai

मुंबई। (एसबीएन मनोरंजन डेस्क)। बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने हिंदी शब्दावली को विचित्र बताते हुए अपने ट्वीट में इसके उदाहरण दिए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से बताया है कि हिंदी शब्द एक विचित्र भाषा है। शुद्ध हिंदी प्रयोग करते हुए यदि हम किसी व्यक्ति को अभद्र टिप्पणी भी करते हैं तो संभवत उसे समझ नहीं आए और वह उस अभद्र टिप्पणी को भी अपनी प्रशंसा समझ कर उस का आनंद ले सकता है। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा है :-

शुद्ध_हिंदी भी कम विचित्र नहीं है
किसी आदमी को डांटते हुए आम हिंदी भाषा में कहें
“सूअर के बच्चें.. चुल्लू भर पानी में डूब मर”
तो वह भड़क उठेगा
अगर यहीं वाक्य शुद्ध हिंदी भाषा में कहें
“हे वराह पुत्र, अंजुलीभर जल में निमग्न हो जा !
तो हो सकता है वह कहे, जी सर !”
Exit mobile version