मतगणना को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी का मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण
*•बिना आई-कार्ड (पास ) का मतगणना स्थल में इंट्री होगा अवैध आदेश का उलंघन करने वाले पर होगा कानूनी कार्रवाई:-राहुल कुमार*
*अभिमन्यु सिंह ब्यूरो प्रमुख*
*एंकर -* बेगूसराय लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में बाजार समिति स्थित स्थल का निरीक्षण किया गया। प्रशासनिक व्यवस्था को भी आवश्यक निर्देश जारी किया गया। और अन्य कामों को भी जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना के दिन सुरक्षा व्यवस्था को पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उन्हीं लोगों की इंट्री होगी जिसके *पास* जिला निर्वाचन कार्यालय से बनें पास उपलब्ध होंगे। और जो बिना *पास* का प्रवेश करने का कोशिश करेगा उसे अवैध माना जायेगा जिसके लिए प्रशासन की ओर से दंड भी दिया जा सकता है। मतगणना के टाइम कोई भी कर्मचारी हो या सफाईकर्मी , या कोई भी उम्मीदवार, समर्थक जो कि अंदर प्रवेश करेगा मतगणना के वक्त उसका फोटो लगा आई-कार्ड बहुत ही जरुरी है। आई-कार्ड कैसे निर्गत होगा उसकी जानकारी प्रिंट मीडिया, इलैक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से सभी को अवगत करा दिया जाएगा। इस निरीक्षण कार्य में बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार, एसडीपीओ राजन कुमार सिन्हा, एसडीएम संजीव चौधरी,उप विकास आयुक्त, सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।
*वाइट – राहुल कुमार ( जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी )*