StarBlueNews

ब्रह्मा कुमारीज के बाहर कचरा से श्रद्धालु परेशान

जमालपुर। (एसबीएन मुंगेर डेस्क)। नगर परिषद क्षेत्र के सदर बाजार में बाटा से सटे गली में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जमालपुर शाखा के बाहर स्थानीय दुकानदार द्वारा कचरा जमा कर एवं मूत्र विसर्जन कर गंदगी फैलाने को लेकर गली के स्थानीय निवासियों व श्रद्धालुओं में काफी रोष है। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जमालपुर शाखा में सुबह एवं शाम को मेडिटेशन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की शिकायत है कि सरदार वस्त्रालय के कर्मी दुकान से रोजाना सैकड़ों पॉलीथिन गली में फेंक कर गली को गंदा करते हैं। इतना ही नहीं, स्थानीय दुकानदार एवं उनके कर्मचारी गली में मूत्र विसर्जन कर दूसरे करते हैं। शाखा संचालिका बीके मनीषा ने कहा कि मेडिटेशन के लिए शुद्ध वायु एवं शुद्ध वातावरण होना आवश्यक है। मगर, ब्रम्हाकुमारी जमालपुर शाखा के बाहर गंदगी की वजह से मेडिटेशन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में भी काफी वजन घटता जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि इसको लेकर कई बार नगर परिषद प्रशासन को मौखिक रूप से शिकायत भी की है लेकिन ना तो इस गली को कचरामुक्त एवं दूषित होने से बचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह ने कहा कि नगर परिषद द्वारा पारित कचरा प्रबंधन अधिनियम के तहत सड़क, गली में अथवा किसी भी सार्वजनिक स्थल पर खुले में कचरा फेंकना गैरकानूनी है। सार्वजनिक स्थल पर कचरा फेंकने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा।

Exit mobile version