StarBlueNews

मुंगेर प्रमंडल लिए कार्यकर्ता सम्मेलन में कुर्सी रही खाली

मुंगेर ,बिहार

प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कुर्सी रही खाली

Anchor-प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में नहीं जुटे जदयू के कार्यकर्ता ।ललन सिंह, शैलेश कुमार सहित आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों के आने के बाद भी पंडाल में आधे से अधिक कुर्सियां रही खाली ।जिला अध्यक्ष ने कहा मौसम के खराबी से थोड़ा उम्मीद से कम आए कार्यकर्ता।
Vol-जदयू आज मुंगेर के पोलो मैदान में प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया ।इस प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन बिहार के सिंचाई मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेश कुमार थे ।इसके अलावा भी कई सांसद और विधायक, मंत्रियों का सम्मेलन में उपस्थिति बनी रहे ।लेकिन प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ता नदारद रहे ।आधे से अधिक कुर्सियां खाली रही। सम्मेलन में मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई ,खगड़िया ,बेगूसराय के बीस हजार कार्यकर्ता के बैठने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन सम्मेलन में महज दो हजार भी कार्यकर्ता बमुश्किल पहुंचे। कार्यक्रम जहां 11:00 बजे आरंभ होना था कार्यकर्ताओं के नहीं आने से कार्यक्रम 1 घंटे बाद देर से शुरू हुआ ।लेकिन फिर भी कुर्सियां खाली ही नजर आई।ऐसे में कहा जा सकता है कि के कार्यकर्ता कहीं ना कहीं आपस में बटे होने की ओर इशारा करता है। और जदयू में अंदरूनी कलह है ।पिछले दिनों मोकामा में भी ललन सिंह के कार्यक्रम में लोगों का ना जुटना और अब लगातार मुंगेर में भी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का ना आना कोई न कोई कहानी जरूर कहता है ।वैसे जिला अध्यक्ष ने कहा है कार्यकर्ता मौषम की वजह से कुर्सियां छोड़कर बगल में खड़े रहे। लेकिन बात आराम से पच नहीं रही । वहीं शहर में कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का ना जितना भी पक्षियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।

गौरव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Exit mobile version