StarBlueNews

सत्संग आश्रम समिति की आम बैठक में लिए गए कई निर्णय

सत्संग आश्रम का 65 वां स्थापना दिवस पर 28 एवं 29 फरवरी को होगा सत्संग अधिवेशन

जमालपुर। मुंगेर जिला संतमत सत्संग का केंद्र आश्रम नयागांव में स्थानीय सत्संगियों की एक आम बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

निर्णय हुआ कि जिले का सबसे पुराना एवं केंद्र सत्संग आश्रम नयागांव का 65 वां स्थापना दिवस पर आगामी 28 एवं 29 फरवरी को नयागांव आश्रम में दो दिवसीय संतमत सत्संग का भव्य अधिवेशन का आयोजन होगा।

जिसमें संतमत के वरिष्ठ महात्मा आचार्य पूज्यपाद स्वामी वेदानंद जी महाराज एवं अन्य साधु संतों का आध्यात्मिक प्रवचन एवं भजन का कार्यक्रम होगा।
बैठक की अध्यक्षता आश्रम अध्यक्ष अर्जुन तांती एवं संचालन सचिव ओमप्रकाश गुप्ता ने किया। मौके पर कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने कहा कि 65वां स्थापना दिवस को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए सत्संगियों के बीच सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। एवं उक्त अधिवेशन में पधारे आचार्य संत द्वारा नए योग्य सत्संगियों का गुरु दीक्षा भजन भेद दिया जाएगा। जिसकी सूची अभी से ही तैयार की जाएगी।

मौके पर सीताराम वैद्य, जयशंकर प्रसाद, उदय शंकर स्वर्णकार, सुभाष चौरसिया, अभिमन्यु शाह, भुजनारायण पंडित, पवन चौरसिया, डॉ सुबोध कुमार शर्मा, आशीष कुमार अधिवक्ता, रामदेव तांती, गणेश शाह, हलदर पंडित, अंबिका तांती, कन्हैयालाल चौरसिया, देवनंदन प्रसाद, सच्चिदानंद मंडल, कौशल कुमार, विमल मोदी, राजेश सरस्वती, रामस्वरूप मंडल सहित जिले के कई गणमान्य सत्संगी मौजूद थे।

Exit mobile version