StarBlueNews

सोमवार को महाशिवरात्रि व्रत का विशेष महत्व

जमालपुर। एकाक्षर धाम के साधक स्वामी मुकेशानन्द बाबा ने बताया कि काफी लंबे अर्से के बाद शिवरात्रि सोमवार के दिन पड़ा है। धार्मिक दृष्टिकोण से इस बार महाशिवरात्रि का पर्व कई मायनों में महत्वपूर्ण है। सृष्टि के आरंभ में इसी दिन मध्य रात्रि भगवान शंकर का ब्रह्मा से रुद्र के रूप में अवतरण हुआ था। प्रलय की बेला में इसी दिन प्रदोष के समय शिव तांडव करते हुए ब्रह्मांड को तीसरे नेत्र की ज्वाला से समाप्त कर देते हैं। इसीलिए, इसे महाशिवरात्रि या कालरात्रि के नाम से जाना जाता है। काल के काल और देवों के देव महादेव के इस व्रत का विशेष महत्व है। स्कंदपुराण के अनुसार-चाहे सागर सूख जाए, हिमालय टूट जाए, पर्वत विचलित हो जाएं परंतु शिव-व्रत कभी निष्फल नहीं जाता। भगवान राम भी यह व्रत रख चुके हैं।

Exit mobile version