StarBlueNews

अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद, डेटलाइन समाप्त होने के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने सरकारी सामुदायिक भवन को नहीं किया खाली

Post Gaurav mishra

अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद, डेटलाइन समाप्त होने के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने सरकारी सामुदायिक भवन को नहीं किया खाली

मामला नयारामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बजरंगबलीनगर का, ग्रामीणों में आक्रोश

एसडीओ ने बीडीओ एवं सीओ को दिए दिशा निर्देश

 

मुंगेर सदर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौवागढी दक्षिणी के वार्ड संख्या 13 में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। परिणाम है कि ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस द्वारा अतिक्रमणकारियों को दिए गए डेटलाइन खत्म होने के बाद भी दबंग किस्म के अतिक्रमणकारियों ने सरकारी अनुसूचित जाति सामुदायिक भवन को अतिक्रमणमुक्त नहीं किया। जिससे गांव के ग्रामीणों में अतिक्रमणकारियों के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है। बताते चलें कि 08 दिन पूर्व ग्रामीणों की शिकायत पर तत्कालीन थाना अध्यक्ष दिनेश प्रसाद साहू सामुदायिक भवन पर पहुंचे थे। थानाध्यक्ष ने स्वयं देखा कि अतिक्रमणकारियों ने इस सरकारी भवन को तोड़कर निजी मकान बना लिया है तथा सामुदायिक भवन के जमीन पर निजी शौचालय की टंकी भी बनाई गई है। ग्रामीणों द्वारा थानाध्यक्ष को बताया गया था कि निर्माण काल से ही सरकारी समुदाय भवन पर स्थानीय दबंग किस्म के लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। सरकारी भवन में ना तो कभी किसी बारात को रुकने दिया गया और ना ही किसी सार्वजनिक कार्य के लिए ही दबंगों द्वारा सामुदायिक दी है। ग्रामीणों की शिकायत तथा स्थलीय जांच के बाद थानाध्यक्ष के समक्ष अतिक्रमणकारी सच्चिदानंद पासवान ने थानाध्यक्ष एवं ग्रामीणों समक्ष समय लिया था कि 08 दिनों के अंदर अनुसूचित जाति सामुदायिक भवन को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाएगा तथा सभी समान वहां से हटा लिए जाएंगे। नए थानाध्यक्ष उत्तम कुमार को पुराने थानाध्यक्ष ने जाते-जाते पूरी वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया था। साथ ही साथ ग्रामीणों ने भी नए थानाध्यक्ष से मिलकर पूरी जानकारी दी । इसके बाद नए थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने भी अपने स्तर से अतिक्रमणकारियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर सरकारी सामुदायिक भवन को खाली करने के लिए कहा था। लेकिन पुलिस के डेटलाइन सोमवार को समाप्त होने के बाद भी दबंग किस्म के अतिक्रमणकारियों ने ना तो समुदाय भवन से अपना निजी सामान हटाया और ना ही इसे अतिक्रमण मुक्त किया। इतना ही नहीं सामुदायिक भवन की छत पर अतिक्रमणकारियों ने ईटा बालू रख दिया है। ग्रामीण उपेंद्र पासवान, सीताराम पासवान, एके पासवान,अशोक पासवान, अरुण पासवान, सविता देवी, आशा देवी, बलराम पासवान, शुभम कुमार, अरविंद पासवान, संजय पासवान, शिवजी पासवान, सुनील कुमार, चिंटू कुमार, बिट्टू कुमार सहित आदि ने बताया कि सरकारी समुदायिक भवन पर कब्जा करने वाले दबंग किस्म के लोगों को ना तो शासन ना ही प्रशासन का भय है। जिसका परिणाम है कि पुलिस द्वारा दी गई डेटलाइन समाप्त होने के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने सरकारी भवन को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया। ग्रामीणों ने एसडीओ, बीडीओ तथा सीओ इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए सरकारी अनुसूचित जाति समुदाय भवन को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया है। साथी ऐसा नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
————–
शीघ्र खाली होंगे सरकारी सामुदायिक भवन

ग्राम पंचायत नौवागढी दक्षिणी के वार्ड संख्या 13 में अनुसूचित जाति सरकारी सामुदायिक भवन जो कि लंबे समय से दबंग किस्म के अतिक्रमणकारियों के चपेट में है। उसे शीघ्र ही अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। इसके लिए सदर बीडीओ एव सीओ निर्देश भी जारी किए गए हैं। खगेशचंद्र झा, एसडीओ मुंगेर

Exit mobile version