जमालपुरमुंगेर
Trending

आज अगर शास्त्री जी होते तो सड़कों पर किसानों को देखकर ….

जमालपुर। धर्मशाला रोड स्थित गांधी चर्चा मंदिर में जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर शहर के कांग्रेसियों ने कोटि-कोटि नमन किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी कृष्ण मुरारी ने की तथा संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साईं शंकर ने की.

कृष्ण मुरारी ने कहा कि शास्त्री जी को उनकी सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिए आज भी पूरा भारत श्रद्धा पूर्वक याद करता है.

उनकी पहली प्राथमिकता खाद्यान्न मूल्यों को बढ़ने से रोकना और वह ऐसा करने में सफल भी रहे. उनके क्रियाकलाप सैद्धांतिक ना होकर पूर्णता व्यवहारिक और जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप थे. उनके शासनकाल में भी कुछ पूंजीपति देश पर हावी होना चाहते थे और दुश्मन देश हम पर आक्रमण करने की फिराक में थे लेकिन शास्त्री जी ने सेना के तीनों प्रमुखों से वस्तुस्थिति को समझते हुए एक वाक्य में उत्तर दिया कि आप देश की रक्षा कीजिए और मुझे बताइए कि हमें क्या करना है.

श्रद्धांजलि सभा में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से मो एनुअल, शहर कमेटी के उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर नाथ विश्वकर्मा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ से संजीत पासवान महासचिव मोहम्मद इनाम आलम, संतोष कुमार एवं चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close