StarBlueNews

कही पर वोट का वहिस्कार तो कही जागरुकता का अभियान

कही पर वोट का वहिस्कार तो कही जागरुकता का अभियान

कही पर वोट का वहिस्कार तो कही जागरुकता का अभियान

रिपोर्टर चन्दन चौधरी

मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड स्थित सुन्दर खौली में लोग चचरी से मुक्ति को लेकर वोट का वहिस्कार कर रहे है, सासंद को क्षेत्र में वोट मांगकर शर्मिंदा ना करने की अपील कर रहे है वही दूसरी तरफ स्कुलों छात्र छात्राओं के द्वारा चुनावी रैली जोर शोरों से निकाली जा रही है! सभी विद्यालयों अभिभावकों के साथ मतदान करने को लेकर जागरुकता रैली निकाली जा रही है!
जागरुकता रैली में शाही मिनापुर के उच्च विद्यालय के छात्राओं ने एक अनोखा कार्यक्रम करके दिखलाया,जिसमें अपने माता पिता को कसम देकर पत्र लिखकर मतदान में भाग लेने के लिए अपील की!वही दूसरी तरफ भलुरा डीह के विद्यालय में बच्चों के द्वारा चित्रकाला का कार्यक्रम किया गया, जिसमें सभी बच्चों के द्वारा मतदान करने को लेकर अपने अपने पन्नों पर अजब गजब की तस्वीर बनाकर अभिभावक को दर्शाया! वही अभिवाहक ने बताया हमारे विद्यालय के बच्चें मतदान को लेकर अपने आस पास जागरुकता ला रहे है,वही स्कुली छात्र ने बताया की हम लोग घर जाकर अपने माता पिता को बिना रिस्वत लिए हुए निश्चित रुप से मतदान करने के लिए जागरुक करेंगे और ना जात पर वलिक अच्छे उम्मीदवार कार्य पर मतदान करने को लेकर गॉव आस परोश घुम कर जागरुकता लाऐंगे,

बाईट – सतेन्द्र कुमार यादव,

Exit mobile version