StarBlueNews

कारखाना के विकास पर अधिकारियों से व्यवसायी प्रतिनिधिमंडल की वार्ता

रेल कारखाना एवं रेलवे विश्वविद्यालय के सवाल पर व्यवसायी प्रतिनिधिमंडल ने रेल अधिकारियों से की मुलाकात
रेल इंजन कारखाना जमालपुर के विकास तथा जमालपुर में रेल विश्वविद्यालय की स्थापना सहित रेलवे से जुड़े अन्य सवालों को लेकर आंदोलनरत जमालपुर व्यवसायी प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को रेल इंजन कारखाना जमालपुर के मुख्य कारखाना प्रबंधक सुदर्शन विजय तथा कारखाना कार्मिक पदाधिकारी बिनोवा राकेश से मुलाकात की। रेल कारखाना की गिरती व्यवस्था तथा कारखाना के विकास में बाधक बने हर पहलुओं पर चर्चा की। रेल कारखाना जमालपुर में आयात किए जाने वाले कच्ची सामग्रियों को स्थानीय स्तर पर उपलब्धता को लेकर पारदर्शिता बढ़ाते हुए जमालपुर शहर एवं आसपास के युवा बेरोजगारों को जोड़कर मटेरियल हब बनाने की दिशा में भी पदाधिकारियों से चर्चा हुई। वहीं, व्यवसायी प्रतिनिधिमंडल में शामिल साईं शंकर, संजीव कुमार उर्फ बबलू, धनेश्वर कुमार उर्फ बजरंगी, धीरज कुमार ने भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (ईरिमी) के आचार्य (प्रोजेक्ट) सुशील कुमार राय से मुलाकात कर जमालपुर में रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना की दिशा में आवश्यक पहलुओं पर चर्चा की।

Exit mobile version