StarBlueNews

कोरोनावायरस को लेकर जारी की गई संशोधित चेतावनी

बीजिंग/नई दिल्ली।। कोरोना वायरस को लेकर संशोधित चेतावनी जारी करते हुए आम लोगों को चीन की यात्रा से बचने की हिदायत दी गई है।

जारी चेतावनी में बताया गया है कि जिन लोगों ने 15 जनवरी 2020 के बाद चीन की यात्रा की है वे अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं। कोरोना वायरस को लेकर इससे पहले भी चेतावनी जारी की जा चुकी है।

चीन के पासपोर्ट धारकों के लिए ई-वीज़ा सुविधा पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है।

चीन के नागरिकों को पहले जारी किए गए ई-वीज़ा को अस्‍थाई रूप से अमान्‍य कर दिया गया है। चीन के नागरिकों के भौतिक वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को भी फिलहाल स्थगित किया गया है।

विशेष परिस्थिति में भारत की यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सहायता के लिए बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास अथवा शंघाई अथवा गवांगझाव स्थित वाणिज्‍य दूतावास पर विशेष व्यवस्था की गई है।

Exit mobile version