StarBlueNews

गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा 62 वां स्थापना दिवस

जमालपुर। संतमत सत्संग आश्रम नयागांव का 62 वां स्थापना दिवस समारोह गुरुवार 28 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए संतमत सत्संग आश्रम समिति के प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता आश्रम समिति के अध्यक्ष अर्जुन तांती एवं संचालन सचिव ओमप्रकाश गुप्ता करेंगे। स्थापना दिवस समारोह के मौके पर एक दिवसीय संतमत सत्संग का भव्य अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। संतमत के प्रधान आचार्य पूज्यपाद स्वामी चतुरानंद जी महाराज के अलावा स्वामी प्रेमानंद बाबा एवं अन्य वरिष्ठ साधु महात्माओं का प्रवचन होगा। अधिवेशन के समापन में विशाल भंडारा का आयोजन होगा। अध्यक्ष अर्जुन तांती ने कहा कि नयागांव संतमत सत्संग आश्रम मुंगेर जिला का सबसे पुराना एवं केंद्रीय आश्रम है। इसकी स्थापना 28 मार्च 1957 को परम सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के आदेशानुसार किया गया था। तब से इस क्षेत्र में संतमत सत्संग का बहुत अधिक प्रचार प्रसार हुआ था। यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष 28 मार्च को नयागांव संतमत सत्संग आश्रम स्थापना दिवस समारोह भव्यता के साथ मनाया जाता है। सचिव ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अधिवेशन के बाद स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने पहुंचे संतो द्वारा संतमत के नए एवं योग्य सत्संगियों को गुरु दीक्षा दिलाई जाएगी। मौके पर सीताराम वैद्य, सुभाष चौरसिया, कैलाश प्रसाद तांती, शिव शंकर प्रसाद, पवन चौरसिया, शिवचरण साह, अशर्फी तांती, चंद्रशेखर मंडल, कन्हैया रजक, रंजन ठाकुर, विमल मोदी, अधिवक्ता आशीष कुमार, सुशीला पंडित, भुदेश्वरी देवी, नीलम देवी, तारा देवी, कृष्णा देवी, मनोरमा देवी, अभिमन्यु साह एवं राजेश सरस्वती मौजूद थे।

Exit mobile version