जमालपुरधर्म-अध्यात्ममुंगेर
Trending

छठ पर्व में रेलवे पुल पर लाइटिंग एवं सफाई व्यवस्था की उठी मांग

जमालपुर। लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के पावन मौके पर छठ घाटों की साफ-सफाई सहित ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर छठ घाट के आसपास व रेलवे कॉलोनी में लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में जमालपुर नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से मांग की गई है।

जमालपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ अजय कुमार सिंह के पहल पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महामंत्री ब्रह्मदेव चौरसिया एवं कांग्रेस नगर अध्यक्ष साईं शंकर ने रेल इंजन कारखाना जमालपुर के मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय में संबंधित पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपते हुए रेलवे कॉलोनियों में लाइटिंग एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग रखी है।

कांग्रेस नेता ब्रह्मदेव चौरसिया एवं साईं शंकर ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा उत्तर भारत का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है। विशेषकर बिहार में छठ पर्व को लेकर केंद्र सरकार राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन स्तर पर भी विशेष रूप से सहयोग देते हुए तैयारी कराई जाती है।

छठ पर्व के पावन अवसर पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं में स्थानीय आम जनता के साथ-साथ हजारों भी अपने पूरे परिवार के साथ छठ घाट तक पहुंचते हैं। बावजूद पिछले कुछ वर्षों से रेलवे प्रशासन की उदासीनता से ना तो रेलवे कॉलोनियों में सफाई व्यवस्था को लेकर कोई ध्यान दिया जाता है और ना ही लाइटिंग का कोई इंतजाम होता है।

रेलवे कॉलोनियों के अलावा रेलवे बड़ी पुल तथा रेलवे छोटी पुल पर लाइटिंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को रेलवे की जर्जर सड़क से होते हुए पैदल नंगे पांव अथवा दंडवत छठ घाट तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने आगे कहा कि इस दिशा में रेलवे को पहल करनी चाहिए थी, ताकि छठ पर्व में लोगों को कोई परेशानी न हो।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close