जमालपुरधर्म-अध्यात्मबिहारमुंगेरसंतमत सत्संग
Trending

जीवात्मा परमात्मा का अभिन्न अंश है : साधु ज्ञान शिखर बाबा

फरीदपुर में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव शुरू गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय सत्संग में ऋषिकेश के साधु ज्ञान शिखर बाबा का हुआ प्रवचन

ज्ञान यज्ञ है सत्संग : साधु ज्ञान शिखर बाबा

जमालपुर/मुंगेर। स्थानीय फरीदपुर स्थित संतमत सत्संग आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर मंगलवार को दो दिवसीय संतमत सत्संग का विराट आयोजन शुरू हुआ।

इस अवसर पर पुष्पांजलि, भजन, सत्संग, प्रवचन, गुरु पूजा, आरती गान, भंडारा इत्यादि का कार्यक्रम हुआ। मंच संचालन स्वामी दिनेशानंद बाबा कर रहे थे।

आयोजित प्रवचन के कार्यक्रम में मुख्य प्रवचनकर्ता ऋषिकेश आश्रम से पधारे साधु ज्ञान शिखर बाबा ने कहा कि गुरु की महिमा अपरंपार है। इसलिए पूर्ण गुरु के सम्मान में हम लोग प्रत्येक वर्ष गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाते हैं। शांति प्राप्ति का मार्ग सत्संग है। यह जीवात्मा तो परमात्मा का ही अभिन्न अंश है। इसलिए परमात्मा की प्राप्ति का यत्न अपने शरीर के अंदर ही करना चाहिए। सत्संग एक बहुत बड़ा ज्ञान यज्ञ के समान है।

मौके पर साधु ज्ञान शिखर बाबा, स्वामी दिनेशानंद बाबा, स्वामी प्रभाकर बाबा, स्वामी गोपाल बाबा, जगदीश बाबा, कुंदन बाबा, स्वामी वकील बाबा, लक्ष्मी बाबा, अनमोल बाबा, रामभज्जू बाबा, विनोद कुमार विमल, गंगा प्रसाद यादव, शिव नारायण मंडल, डॉक्टर परमानंद मंडल, राजन कुमार चौरसिया, सहदेव मंडल, प्रमोद यादव, मनोज तांती, सुरेश प्रसाद, चंद्रशेखर मंडल, शिव शंकर प्रसाद, रामचंद्र मंडल, नरेश मंडल, भुज नारायण पंडित, सुभाष चौरसिया, सीताराम वैद्य, मनोज शाह, बंटी कुमार, देवकीनंदन सिंह सहित दूरदराज से सैकड़ों गणमान्य सत्संगी मौजूद थे।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close