रिपोर्टर चन्दन चौधरी
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सदर अस्पताल में डीएम आलोक रंजन घोष ने किया औचक निरीक्षण,कर्मियों में मचा हरकंप।साफ सफाई में काफी मिली लापरवाही,जिले के सदर अस्पताल में डीएम ने औचक निरक्षण किया निरक्षण के दौरान कर्मियों की अनुपस्थिति से साफ सफाई तक काफी लापरवाही देखने को मिली, जिसे डीएम ने विभाग के कर्मियों पर फटकार लगाई जॉच के दौरान सुपरिटेंडेंट अपने कार्यालय में उपस्थित नही थे, जिसकी जानकारी सिविल सर्जन तक को नही थी। जिसे लेकर सो कॉज करने का आदेश दिया,वही बिहार सरकार के द्वारा निर्गत प्रदर्श भी नही मिलने से नाराज एक महीने का समय दिया गया, सभी कुछ दुरुस्त करने को की आदेश भी दी गई ।निरीक्षण के दौरान ओपीडी एवं अव्सधी विभाग का भी किया निरीक्षण किया,वही डीएम ने बताया विभागों की जॉच की गई जिसमें साफ सफाई में लापरवाही बरती गई है कुछ कर्मी अनुपस्थित थे, जिसे लेकर सो कॉज करने का आदेश दिया गया है,और जगह जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाऐंगे