डीएम व डीडीसी ने किया रजौली प्रखंड कार्यालय एवं पीएचसी का निरीक्षण
रजौली प्रखंड कार्यालय एवं पीएचसी का निरीक्षण जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं डीडीसी सावन कुुमार नेे किया। शनिवार को प्रखंड व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर विभिन्न दस्तावेजों का अवलोकन तथा विधि व्यवस्था की जानकारी ली।जिलाधिकारी व उप विकास आयुक्त के प्रखंड कार्यालय निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद बीडीओ प्रेमसागर मिश्र, सीओ संजय कुमार झा उपस्थित थे।
डीएम ने प्रखंड कार्यालय पहुचकर बीडीओ के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, सात निश्चय योजना समेत अन्य योजनाओं की गति की पूरी जानकारी ली। तथा कई प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए विकास की गति को और तेज करने की बात कहीं।डीएम ने क्षेत्र में अावास योजना की गति 83.74 देख कर संतुष्ट दिखे।हालांकि बचे हुए बचे हुए लाभुकों का आवास जल्द जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया गया। साथ हीं मनरेगा में किए गए कार्यों में मजदूरों की बकाया मजदूरी को जल्द से निर्गत करने की बात कही।वार्ड सदस्यों के द्वारा सात निश्चय योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने निर्देश दिया गया।जो वार्ड सदस्य काम करने में आनाकानी कर रहे हैं। उनके खिलाफ जल्द से जल्द रिपोर्ट करने की बात कही।ताकि वार्ड सदस्यों पर कार्रवाई की जाए। जांच का जिम्मा प्रखंड विकास पदाधिकारी व पंचायती राज पदाधिकारी एवं संबंधित पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को सौंपा गया है।चार लोगों की टीम को वार्ड सदस्यों के द्वारा कराए जा रहे कार्यों पर बराबर निगाह रखने का निर्देश दिया।वार्ड सदस्यों के द्वारा कराए गए कार्यों में किसी भी तरह की गड़बड़ी पायी जायेगी तो ये लोग दोषी होगें।जिनपर कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर डीएम व उपविकास आयुक्त समेत उपस्थित टीम
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदिया पहुंचे जहां डीएम ने कर्मियों से बात किया तथा आस पास में उगे हुए झाड़ियों एव गंदगी को कर्मियों पर जमकर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र के कैंपस में बने क्वार्टर पर अवैैध कब्जे धारी से खाली कराने। तथा कैंपस में उगे झाड़ियों की साफ सफाई समेत समतलीकरण करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि दुबारा आये तो उगे हुए झाड़ी व समतलीकरण के सौंदर्यीकरण नहीं किया गया तो संबंधित कर्मी किसी भी सूरत में बक्से नही जायेंगे।पीएसी निरीक्षण कर टीम रजौली पश्चिमी पंचायत के पराणचक गांव के वार्ड नंबर पांच में सात निश्चय योजना के अंतर्गत निर्माण हो पेवर्स ब्लॉक इंट सोलिंग का मुआयना कर संतोष जाहिर किये। निरीक्षण के मौके पंचायत राज पदाधिकारी शशिकांत वर्मा, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र,आवास सहायक व सहायिका, स्वास्थ्य प्रबंधक इरसाद अहमद एवं पीएसी कर्मी के अलावे रजौली पश्चिमी पंचायत के मुखिया पति संदीप कुमार उर्फ भोली सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।