– रेल कारखाना एवं रेल विश्वविद्यालय के सवाल पर 24 जनवरी को मारवाड़ी धर्मशाला में होगी अहम बैठक
जमालपुर। ऐतिहासिक रेल इंजन कारखाना जमालपुर के विकास, रेल कारखाना सहित रेलवे के विभिन्न इकाइयों में बेरोजगार अप्रेंटिस प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को बहाल करने जमालपुर में रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना एवं रेलवे से जुड़े अन्य मांगों के समर्थन में जमालपुर व्यवसायी प्रतिनिधिमंडल की ओर से जमालपुर शहर के सभी व्यवसायियों तथा आम लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से तिरंगा जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व कर रहे चश्मा व्यवसाई साईं शंकर, सह नेतृत्वकर्ता कपड़ा व्यवसायी संदीप गांधी उर्फ सरदार मन्नी सिंह, संजीव कुमार उर्फ बबलू, चिंटू कुमार, धीरज कुमार, गजानंद संघई, हरेराम, सरदार अमनदीप सिंह, गणेश साव, गुलशन कुमार, प्रदीप कुमार, फुटवियर व्यवसायी बजरंगी जी, कुर्सी व्यवसायी राहुल खेतान, स्वर्णकार अविनाश कुमार, दवा व्यवसाई सुबोध कुमार, मोबाइल व्यवसायी विनय कुमार, संवेदक अमिताभ कश्यप, पुष्प व्यवसायी सुमन मालाकार ने अभियान से आम लोगों को भी जुड़ने की अपील की।
रेल कारखाना के सवाल पर मुहिम चला रहे शहर के व्यवसायियों को विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों की ओर से भी समर्थन दिया गया। दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से अध्यक्ष प्रमोद पासवान, मुंगेर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से जमालपुर अध्यक्ष राकेश कुमार कर्ण, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केसरी, अखिल भारतीय बेरोजगार सेना के प्रदेश संयोजक मनोरंजन सिंह ने भी रेल कारखाना के सवाल पर व्यवसायियों के आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की। सामाजिक कार्यकर्ता सह वार्ड पार्षद कमल किशोर उर्फ पंकु पासवान, ब्रह्मदेव चौरसिया, राज गुप्ता उर्फ सिंटू, चंदन तांती, ने अपना समर्थन देते हुए तिरंगा जागरूकता अभियान में अपना भरपूर सहयोग दिया। अप्रेंटिस छात्रों को जमालपुर रेल कारखाना सहित रेलवे के विभिन्न इकाइयों में समायोजन करते हुए ग्रुप डी व अन्य पदों पर उनकी योग्यता के अनुसार बहाली की मांग करते हुए ऑल इंडिया रेलवे एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदन पासवान ने भी हाथों में तिरंगा लिए हुए अपना समर्थन दिया और अभियान से खुद को जोड़कर अप्रेंटिस छात्रों का प्रतिनिधित्व किया। मारवाड़ी धर्मशाला परिसर से बराट चौक, सदर बाजार, जनता मोड़, भारत माता चौक, रेलवे गेट नंबर 6 स्थित अंबेडकर चौक, लोको रोड, स्टेशन चौक, जुबली वेल चौराहा, रेलवे बड़ी पुल होते हुए अल्बर्ट रोड, डीडी तुलसी रोड, मुंगरौड़ा, 212 नंबर पुल, आशिकपुर के रास्ते दौलतपुर रेलवे कॉलोनी में प्रवेश किया। जहां से होते हुए तिरंगा जागरूकता अभियान का काफिला मुंगेर-जमालपुर महात्मा गांधी पथ से आदर्श थाना जमालपुर, जुबली वेल, वंशीधर मोड़, शनि मंदिर रोड, बराट मोड़ होते हुए पुनः मारवाड़ी धर्मशाला पहुंच कर अभियान का समापन किया गया। समापन सत्र में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पावन जयंती के मौके पर उन्हें नमन करते हुए नेताजी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रतिनिधिमंडल ने शहर के सभी व्यवसायियों का आह्वान करते हुए कहा कि रविवार 24 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित बैठक में रेल कारखाना के सवाल पर जारी आंदोलन की दिशा में आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस मुहिम से अधिक से अधिक व्यवसायियों का जुड़ना आवश्यक है। तभी रेल कारखाना का विकास तथा जमालपुर में रेलवे विश्वविद्यालय सहित अन्य मांगों को रेलवे मंत्रालय के समक्ष जोरदार ढंग से रखा जा सकेगा। मौके पर मो एनुल, सिद्धेश्वरनाथ विश्वकर्मा, मो नौशाद आलम, मो इनाम आलम, मो सिराजुद्दीन, रवि कुमार, नदीम, राहुल कुमार, मो शाहिद सहित अन्य व्यवसायी मौजूद थे।