StarBlueNews

देश में मोदी और शाह की जोड़ी हिट तो बिहार में सूरजभान और वीणा की जोड़ी सुपरहिट।

Post by Gaurav mishra

मुंगेर सुनील जख्मी

देश की जनता ने जिस तरह नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्ता में अपार बहुमत के साथ लाया है।इसका श्रेय कहीं न कहीं अमित शाह और नरेंद्र मोदी को जाता है। ठीक उसी तरह बिहार में लगभग सभी लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर एनडीए प्रत्याशियों की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह तथा मुंगेर सांसद वीणा देवी की रही है ।सांसद वीणा देवी एवं सूरजभान सिंह ने मुंगेर जैसे प्रतिष्ठा वाली सीट, जिस पर मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी कांग्रेस से चुनाव लड़ रही थी ।वहीं जदयू के कद्दावर नेता बिहार सरकार के कबीना मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह चुनाव मैदान में थे ।ऐसे में मुंगेर की सांसद रही बिना देवी एवं सूरजभान सिंह ने ललन सिंह को जिताने के लिए एक पखवाड़े तक रोड शो ,जनसंपर्क अभियान करती रही । यहां तक कि सूरजभान सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को सिर्फ दूध का प्रचार अभियान तेज करने के लिए स्वयं हर रूप में खड़े नजर आए और उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को हर व्यवस्था उपलब्ध कराया अपने बलबूते ।इसका परिणाम हुआ कि लल्लन सिंह एक लाख तिरसठ हजार से चुनाव जीते। राजनीतिक जानकारों की मानें तो यह सीट प्रतिष्ठा वाली सीट थी। शुरुआती रुझानों में यह सीट एनडीए के हाथ से जाता भी दिख रहा था। लेकिन सूरजभान और वीना की जोड़ी ने इस को प्रतिष्ठा का विषय मानते हुए दिन-रात जनता के बीच जाकर मोदी की योजनाओं और केंद्र सरकार का नीति को बताने का कार्य किया ।जिससे मुंगेर लोकसभा में एनडीए के प्रत्याशी ललन सिंह को अपर जनसमर्थन मिला ।इसी तरह गोड्डा में निशिकांत दुबे के लोकसभा क्षेत्र में भी कई विधानसभाओं का दौरा कर निशिकांत दुबे के लिए जनता को गोलबंद किया। इसके अलावा इन दोनों की जोड़ी ने हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय, पटना आदि लोकसभा क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य किया। इन दोनों की जोड़ी बिहार झारखंड में भी काफी लोकप्रिय हुआ ।हम कह सकते हैं कि देश में जिस तरह नरेंद्र मोदी अमित शाह की जोड़ी जिस प्रकार हिट रही वहीं बिहार और झारखंड में सूरजभान और बीना देवी की जोड़ी सुपर हिट साबित हुई। इन दोनों ने नवादा में भी अपने पारिवारिक सदस्य जो रिश्ते में सूरजभान सिंह के भाई तथा बिना देवी के देवर चंदन सिंह के जिताने के लिए भी एरी चोटी एक कर रखा था। चंदन सिंह भी डेढ़ लाख मतों से चुनाव जीत गए ।उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को हरा दिया ।नवादा में भी इन का सिक्का चला और लोगों का अपार जनसमर्थन इन्हें मिला। सांसद वीणा देवी ने कहा कि भारत में दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाने के लिए हमने जनता के बीच जाकर लोगों को गोल बंद करने का काम किया तो ऊपर वाले के दरबार में भी हाजिरी लगाकर प्रार्थना और दुआ मांगी ।खुद नवादा सीट जीतने के बाद सूरजभान सिंह अपने पैतृक गांव मथुरापुर में जाकर माथा टेका । सूरजभान सिंह के परिवार की परंपरा है जब भी कोई नेक कार्य करना हो या कोई परेशानी हो तो मोथरापुर में पूजा कर भगवान के दरबार में हाजिरी लगाते हैं।खुद वीणा देवी देवघर में बाबा भोलेनाथ के दरबार बाबा धाम में ,तारापीठ में जाकर ईश्वर से प्रधानमंत्री के पद पर दोबारा नरेंद्र मोदी को बैठाने के लिए दुआ मांगी ।इन दोनों की जोड़ी पिछले 40 दिनों से हर लोकसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर पसीना बहाने और लोगों का गोल बंद करने का असर हुआ बिहार और झारखंड में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला ।इसका श्रेय कहीं ना कहीं सूरजभान सिंह और सांसद वीणा देवी को जाता है।

मुंगेर से जर्नलिस्ट सुनील कुमार जख्मी की रिपोर्ट।

Exit mobile version