StarBlueNews

नवम प्रतिभा सम्मान समारोह 2020 में शिक्षा सुधार विषय पर हुई चर्चा

बावतरा, जालौर (राजस्थान)।। सायला उपखंड क्षेत्र अंतर्गत बावतरा ग्राम में कुबड माताजी मंदिर प्रांगण में सोमवार को राज़पुरोहित शिक्षा विकास समिति बावतरा द्वारा नवम प्रतिभा सम्मान समारोह 2020 का आयोजन वेदांत चार्य डॉ धनारामजी महाराज ब्रम्हधाम आसोतरा के सानिध्य में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सायला के पूर्व प्रधान हडमत सिंह ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि सांकरणा के सेवानिवृत्त तहसीलदार विजय सिंह रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आशु सिंह, डॉ राम सिंह, लादू सिंह पादरु, रामलाल, भीनमाल, हेम सिंह, अजीत वाराही, खेम सिंह, राजू सिंह, बाबूलाल मुंशी, अर्जुन सिंह, शंकर सिंह, हिर सिंह पादरु, लादू सिंह पादरु, सुखदेव सिंह दहिवा, कालुसिंह, पूर्व सरपंच शंकर सिंह, शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे।

समारोह स्थल पर माता सरस्वती के तैलीय चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान 45 प्रतिभाशालियों को मोमेंटो व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। अपने आशीष वचन में वेदान्ताचार्य डॉ धनारामजी महाराज ने कहा कि समाज विकास में शिक्षा के साथ संस्कार जरुरी है।
संस्कारयुक्त शिक्षा मनुष्य को महान बनाती है व सदगुण का विकास करती है। इस दौरान सरपंच पारसमल, ग्रामीण नरेंद्र सिंह, जबरसिंह, ओब सिंह, राजू सिंह, महेंद्र सिंह, दान सिंह राजपुरोहित समेत कई समाज बंधु मोजुद थे।

राजस्थान के जालोर जिला अंतर्गत बावतरा से शैलेंद्र सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट।

Exit mobile version