सांभर लेक (जयपुर)। टीम रामजी कुमावत में सांभर के फुलेरा रोड़ के पास साल्ट रोड़ पर रामजी कुमावत ने अपने छोटे भाई स्व.राधेकृष्ण प्रजापति के देवलोकगमन के बारह दिन पूर्ण होने पर मृत्युभोज प्रथा को समाप्त करते हुए।
उनकी याद में उनके पुत्र नवल कुमार प्रजापत द्वारा पेड़ लगाकर उसकी सुरक्षा व पालन करने की जिम्मेदारी ली।
रामजी कुमावत ने सभी समाज के लोगों से अपील कि है कि समाज के लोग आगे से अपने परिवार में किसी कि मृत्यु होने पर परिजनों द्वारा एक पेड़ अवश्य लगावे। ताकी उस पेड़ के रूप में वह व्यक्ति हमेशा जीवित रहे। और पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिल सके।
इस अवसर पर रामजी कुमावत, पूर्व निवर्तमान पालिकाध्यक्ष विनोद सांभरिया, किशन कुमावत केमिस्ट, त्रिलोक सैनी, रोहित कुमावत, माँ शाकम्भरी पौधशाला के नंदकुमार प्रजापति, प्रकाश प्रजापति, राजवीर प्रजापत, रामपाल प्रजापत, भँवर प्रजापत, राजू प्रजापत, पेमाराम प्रजापत, सोहन प्रजापत, लल्लू प्रजापत, चिरंजी प्रजापत,मुकेश,आदि लोग उपस्थित रहे।