HEALTHपूर्णियाबिहार
Trending

पूर्णियाँ : लोगों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण

पूर्णियाँ

आज फिर से डॉक्टर ए के गुप्ता एवं रविंद्र कुमार साह के द्वारा पूर्णिया के अलग-अलग चौराहों पर उन सभी लोगों के बीच जो लोग बीमारी से परेशान हैं व वृद्ध हैं, सूखे नाश्ते का पैकेट प्रचुर मात्रा में वितरण किया गया. इसके बाद बस स्टैंड विकास बाजार के पीछे जो मोहल्ला है उस मोहल्ले में सोशल डिस्टेंसिंग को विशेष रुप से ध्यान में रखते हुए के हाट पुलिस की गश्ती गाड़ी की सहायता से करीबन 500 से अधिक लोगों के बीच राहत सामग्री की वितरण की गई. जिसमें रविन्द्र कुमार साह के साथ मनसूर, कामिल, और केहाट थाना के पुलिस पूर्णरूपेण सहयोग प्रदान किया गया. यह कार्यक्रम इन लोगों द्वारा पिछले कई दिनों से चलता आ रहा है और जब तक लॉक डाउन है तब तक इन द्वारा सभी जरूरत मन्द लोगों को राहत सामग्री दिया जायेगा. माँ पंचा देवी नर्सिंग होम में डॉक्टर ए के गुप्ता के द्वारा यह लगातार लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जाएगा.

बताते चलें कि पिछले 1 दिन पहले चिमनी बाजार में कुछ घर गए थे जिसके पास रहने और खाने और पहनने का काफी दिक्कत हो गया था इसके लिए शहर के समाजसेवी हिना शहीद के मदद से सबके लिए कपड़े और खाने का सामान रविंद्र कुमार साह के द्वारा पहुंचाया गया और सबसे फोन में बात करके सांत्वना भी दी गई.

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close