पूर्णिया।। जिले में 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों के सुरक्षित जीवन के लिए पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा द्वारा सदर अस्पताल के प्रतिरक्षण केंद्र में उपस्थित बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर की गई। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को अपने 0 से 05 वर्ष के बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दो बूंद पोलियो की दवा जरूर पिलाने की अपील की।
उन्होंने कहा पोलियो एक बहुत ही गंभीर बीमारी है जो लोगों को किसी भी उम्र में लकवा से ग्रसित कर सकता है। बच्चे इसके शिकार आसानी से हो जाते हैं इसलिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नियमित रूप से ससमय दो बूंद पोलियो की दवा जरूर पिलानी चाहिए। इसके साथ ही सिविल सर्जन ने लोगों से कोविड-19 का टीका भी लगवाने की अपील की। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा सरकार द्वारा वर्तमान में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए जिले में सभी जगह टीकाकरण केंद्र भी बनाए गए हैं। लोगों को अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर कोविड-19 का टीका लगाना चाहिए। लगाया जा रहा टीका बिल्कुल सुरक्षित है और यह लोगों को संक्रमण से सुरक्षित रखने में सहायक होता है।
प्रतिरक्षण केंद्र में पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ के दौरान एसीएमओ डॉ. वी.पी. अग्रवाल, डीआईओ डॉ. सुरेंद्र दास, डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह के साथ ही यूनिसेफ, डब्लूएचओ, केयर इंडिया आदि सहयोगी संस्थान के सदस्य उपस्थित रहे।