StarBlueNews

बिहार दिवस पर फोटो प्रदर्शनी को देखने के लिए दूर दूर से आ रहे लोग

Post By Gaurav kumar mishra

फोटो प्रदर्शनी को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं लोग फोटो प्रदर्शनी में लगे मुंगेर के पर्यटन स्थलों की तस्वीर है आकर्षण का केंद्र।
सुनील जख्मी,मुंगेर, बिहार दिवस के अवसर पर मुंगेर में पहली बार फ़ोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।इनक्रेडिबल मुंगेर के विशिष्ट फोटोग्राफर के द्वारा खींची गई लगभग 200 फ़ोटो तथा चित्रकला को अर्चना ऑडोटोरियम पुरानीगंज के एक हॉल में प्रदर्शित किया गया।प्रदर्शित फ़ोटो में आठ विभिन्न वर्ग चुने गए, जिसमे से मुंगेर की गौरव ,मुंगेर में बहती गंगा की सुंदरता,सड़क तथा जीवन,मंदिरो और त्याहारों आदि महत्वपूर्ण वर्ग शामिल रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ हीरो राजन कुमार जो कि चार्ली चैपलिन 2 के नाम से भारत मे प्रसिद्ध है के द्वारा किया गया।प्रदर्शनी के पहले दिन लगभग 500 लोगो ने मनोहर दृश्यों को आंखों में बसाया।पीर पहाड़ के सूर्योदय से कष्टहरणी की शाम ,पूरबसराय के झुग्गी झोपड़ियों के लोगो का जीवन,रास्ते मे रिक्शा चालको और मुंगेर की समस्याओं की कहानी प्रदर्शनी के द्वारा कही गई, मुंगेर पूल की सुंदरता के साथ साथ गंगा सड़क पूल नही चालू होने की कहानी भी यह प्रदर्शनी में देखने को मिला।प्रदर्शनी में मुकेश, अमन ,बादल, शुभम,प्रेम,आशीष,अमित,सुमन एवम मुंगेर के चुनिंदा फोटोग्राफरों का भरपुर सहयोग मिला।प्रदर्शनी में आये हुए लोगो मे मुंगेर के मनोरम दृश्यों को देखने के बाद एक अलग ही उत्साह दिखा तथा लोगो ने इस प्रदर्शनी के संबंध में अपनी राय भी दी। इलेक्ट्रॉनिक जंक्शन के राजेश चंद्रा ने बताया कि यह प्रदर्शनी लोगों का आकर्षण का केंद्र है मैंने अपने साथियों के साथ इसका अवलोकन किया मुझे फक्र है कि हमारा भाई मुकेश चंद्र भी इस प्रदर्शनी को सफल कराने में अपनी महती भूमिका निभा रहा है उन्होंने टीम को इसके लिए बधाई दिया। फोटो प्रदर्शनी आज भी जारी रहेगी। मुंगेर से सुनील जख्मी की रिपोर्ट

Exit mobile version