स्वास्थ्य

भारत में पिछले 140 दिनों के बाद कोरोना के सक्रिय मामले

भारत ने आज एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है और देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 4 लाख से कम होकर 3,96,729 रह गए हैं और यह संख्‍या कुल मामलों का 4.1 प्रतिशत मात्र है। यह पिछले 140 दिनों की अवधि में सबसे कम संख्‍या है और 20 जुलाई, 2020 को देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,90,459 थे।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001ZHQY.jpg

पिछले 10 दिनों से देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या सक्रिय मामलों से अधिक दर्ज की गई है और पिछले 24 घंटों में भी यह प्रवृत्ति देखी गई है।

देश में 24 घंटे के दौरान 32,981 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए और 39,109 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों और नए मामलों के बीच के इस अंतर 6,128 से पिछले 24 घंटे की अवधि में कुल सक्रिय केस लोड में 6,519 की कमी आई है।

देश में पिछले 7 दिनों में प्रति 10 लाख की आबादी में पाए गए नए मामले विश्‍व में सबसे कम हैं और पिछले 7 दिनों में यह संख्‍या 182 मरीज प्रति 10 लाख आबादी रही है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002M42I.jpg

विश्‍व में प्रति 10 लाख की आबादी में कोरोना के मरीजों का वैश्विक औसत 8,438 है जबकि भारत में यह 6,988 मरीज प्रति 10 लाख है और यह ऐतिहासिक रूप से बहुत ही कम दर्ज किया गया है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0034KWW.jpg

कोरोना से ठीक होने वाले नए मरीजों की संख्‍या नए मामलों की तुलना में काफी ज्‍यादा देखी गई है और इसकी वजह से कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी दर आज 94.45 प्रतिशत हो गई है।

देश में इस समय कुल रिकवर मरीजों की संख्‍या 91,39,901 है और आज कोरोना से ठीक हुए मरीजों तथा कोरोना के सक्रिय मामलों का अंतर 87 लाख से अधिक (87,43,172) हो गया है।

नए रिकवर मरीजों की संख्‍या का 81.20 प्रतिशत देश के 10 राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों में है।

महाराष्‍ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 7,486 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद, केरल में 5,217 और दिल्‍ली में 4,622 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004IJGM.jpg

कोरोना के नए मामलों में से 76.20 प्रतिशत 10 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से है।

केरल में प्रतिदिन सबसे अधिक कोरोना मरीज 4,777 दर्ज किए गए हैं जो सबसे अधिक है इसके बाद, महाराष्‍ट्र में 4,757 और पश्चिम बंगाल में 3,143 नए मामले पाए गए हैं।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0052MCK.jpg

पिछले 24 घंटों में कोरोना से 391 मरीजों की मौत दर्ज की गई है।

मौत के नए मामलोंमें से 75.07 प्रतिशत 10 राज्‍यों/ संघ शासित प्रदेशों से पाए गए हैं। दिल्‍ली में सबसे अधिक मौतें (69) दर्ज की गई हैं। इसके बाद, पश्चिम बंगाल में 46 और महाराष्‍ट्र में 40 मरीजों की मौत एक दिन में हुई है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006DZX2.jpg

देश में पिछले एक हफ्ते में प्रति 10 लाख की आबादी में कोरोना से प्रतिदिन होने वाली मौतों की अगर वैश्विक आधार से तुलना की जाए तो यह दर्शाता है कि देश में सबसे कम 3 मौतें प्रति 10 लाख का आंकड़ा है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image007S5VU.jpg

यदि समग्र आधार पर इन आंकड़ों को श्रेणीबद्ध किया जाए तो भारत में प्रति 10 लाख की आबादी में विश्‍व की तुलना में सबसे कम मरीजों (101) की मौत हुई।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image008FIEK.jpg

 

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close