StarBlueNews

मुंगेर : चौरसिया महासभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशीष कुमार का हुआ नागरिक अभिनंदन

via https://youtu.be/W587La7tat0 August 30, 2020 at 10:18PM मुंगेर : चौरसिया महासभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशीष कुमार का हुआ नागरिक अभिनंदन

अधिवक्ता आशीष कुमार ने जमालपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में पदयात्रा कर किया जनसंपर्क
रविवार को चौरसिया समाज के लोगों की मौजूदगी में अधिवक्ता आशीष कुमार ने जमालपुर नगर क्षेत्र के नयागांव ठाकुरबारी रोड, बजरंगबली चौक सिकंदरपुर, मुंगरौड़ा, दौलतपुर, दरियापुर में घर-घर जाकर लोगों से उनकी समस्याएं सुनी
समाज के लोगों ने अभिनंदन पदयात्रा में हिस्सा लेकर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की।

चौरसिया महासभा के मनोनीत जिला अध्यक्ष आशीष कुमार “अधिवक्ता” का हुआ नागरिक अभिनंदन // चौरसिया महासभा के जिलाअध्यक्ष अधिवक्ता आशीष कुमार ने किया जनसंपर्क // आशीष कुमार “अधिवक्ता” को चौरसिया महासभा के जिला अध्यक्ष बनने पर निकाली गई अभिनंदन पदयात्रा // जमालपुर —- बिहार प्रदेश चौरसिया महासभा द्वारा जमालपुर नयागांव निवासी आशीष कुमार “अधिवक्ता” को मुंगेर जिला चौरसिया महासभा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने से जमालपुर क्षेत्र के चौरसिया समाज के लोगों में अपार हर्ष व्याप्त है। वहीं रविवार को चौरसिया समाज के लोगों ने उनके अभिनंदन में नया गांव ठाकुरबारी रोड, बजरंगबली चौक, सिकंदरपुर, मुंगरौङा, दौलतपुर, दरियापुर इत्यादि इलाकों में अभिनंदन यात्रा निकालकर चौरसिया बंधु के घर-घर जाकर बधाई दी व हालचाल जाना। जिला अध्यक्ष आशीष कुमार “अधिवक्ता” ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि समाज के लोगों ने मेरे प्रति जो विश्वास जगा कर मुझसे उम्मीद की है, उस पर मैं खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा मेरी पहली प्राथमिकता चौरसिया जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाना होगा तथा राजनीतिक स्तर पर समाज की भागीदारी को मजबूती प्रदान करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि इस जिले में चौरसिया जाति के लोग भारी संख्या में मौजूद हैं परंतु नाम के साथ टाइटल में चौरसिया के अलावे मंडल, मोदी, साह, प्रसाद, तिवारी, रावत, भगत, तमोली, बरई, पनेरी, नागवंशी, निराला इत्यादि रखने से हमारी मजबूती का अंदाजा नहीं लगता। परंतु इस समाज के लोगों को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया जाए तो यह समाज के लोगों राजनीतिक पहचान बनाने में ही सफल हो सकते है। उन्होंने आवाहन किया कि जो चौरसिया समाज के हित की बात करेगा, वही बिहार पर राज करेगा। मौके पर इंद्रदेव मंडल, मदन लाल मंडल, ब्रह्मदेव चौरसिया, अनिल मंडल, अमित चौरसिया, पवन चौरसिया, रामचंद्र मंडल, सुभाष चौरसिया, चंदन चौरसिया, विमल मोदी, सच्चिदानंद मंडल, राजन कुमार चौरसिया, करण देव चौरसिया, परशुराम चौरसिया, शैलेश चौरसिया सहित चौरसिया समाज के अन्य लोग शामिल हुए !!! मुंगेर : चौरसिया महासभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशीष कुमार का हुआ नागरिक अभिनंदन Star Blue News

Exit mobile version