StarBlueNews

मुंगेर पति के साथ रहने के लिए पत्नी ने छोड़ी प्रोफेसर की नौकरी पति कर रहा है प्रताड़ित

पति के साथ रहने के लिए पत्नी ने छोङी प्रोफेसर की नौकरी ,फिर भी पति कर रहा है पताङहोगा।

मामला नौवागढी उत्तरी पंचायत के चरौण गांव का
– न्याय के लिए दर-दर भटक रही है पीड़िता, महिला थानाध्यक्ष से भी लगा चुकी है गुहार
-पति द्वारा दायर तलाक मुकदमा में पहुंची तो पति और ननद ने कर दी पिटाई।

 

पैसे से प्रोफेसर पत्नी अपने पति के साथ रहने के लिए दर-दर की ठोकर खा रही पति ने पहले तो बेटी जाने के कारण उसे घर से बाहर निकाल दिया अब निकालकर तलाक के लिए मुकदमा भी दायर कर दिया पति के साथ रहने के लिए पत्नी में प्रोफेसर की नौकरी भी छोड़ दी अब तलाक के तारीख पर सुनवाई के लिए पहुंची पत्नी को पति ने अपने परिजनों के साथ जमकर पिटाई कर दी ।जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत चरौण गांव निवासी शिव कुमार की पत्नी प्रतिभा कुमारी ने दो दिन पूर्व भी महिला थानाध्यक्ष को आवेदन देकर पति सहित सास ,ससुर एवं ननद पर मारपीट करने तथा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। आज जब हुआ तालाब की तारीख पर न्यायालय में उपस्थित होने गई तो उसके पति और नारद ने मारपीट कर घायल कर दिया। प्रतिभा कुमारी ने बताया कि दो दिन पूर्व भी हमारे साथ इनलोगो ने मारपीट किया था।उस समय हमने महिला थाना में आवेदन दी हूं।महिला थानाध्यक्ष को दिए अपने आवेदन में कही कि 26 फरवरी को जब वह अपने छोटे भाई के साथ ससुराल पहुंची तो ससुर ब्रह्मदेव सिंह, सास किरण देवी, छोटी ननद नीतू कुमारी उर्फ दीप प्रभा ने गाली गलौज करते हुए घर में प्रवेश करने से रोक दिया ।किसी तरह वह कमरे के अंदर जब प्रवेश किया तो सास ससुर ने रसोई घर में ताला लगाकर वहां से फरार हो गए। जिस कारण वह अपने मासूम बच्चे के साथ भूखे मरने को विवश है। इतना ही नहीं उनके कमरे में रखी गई गोदरेज का ताला भी टूटा हुआ मिला। उसमें कपड़ा और चांदी का सामान सभी को सास ससुर के द्वारा गायब कर दिया गया है। पीड़िता ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाते हुए उचित करवाई करने का अनुरोध किया है। महिला थाना परिसर में प्रतिभा कुमारी ने पत्रकारों को बताया कि उसकी शादी 14 जुलाई 2013 को शिव कुमार के साथ हुई थी। 05 फरवरी 2015 को प्रथम पुत्री पैदा होने के बाद ससुराल वाले मारपीट करने लगे और दहेज को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। ससुराल पक्ष के लोग अक्सर दहेज के रूप में मोटी रकम की मांग कर रहे हैं। जिसे अदा करने में उसके माता-पिता सक्षम नहीं है। जिस कारण उसके पति तथा उसके सास-ससुर अक्सर मारपीट और प्रताड़ित करते आ रहे हैं ।इतना ही नहीं प्रतिभा कुमारी को ससुराल पक्ष के द्वारा अक्सर हत्या की भी धमकी मिल रही है। प्रतिभा कुमारी ने बताया कि नव नालंदा महाविद्यालय में अतिथि प्रोफेसर के रूप में उसका चयन हुआ है ।लेकिन वह पति के साथ रहने के लिए प्रोफेसर की नौकरी में अपना योगदान नहीं दिया। अगर योगदान देती तो उसे मायके नालंदा में रहना पड़ता। प्रतिभा ने कहा कि वह नमक रोटी खाएगी, लेकिन अपने पति के साथ रहेगी ।लेकिन सास-ससुर एवं ननद के इशारे पर उसके पति उसे अपने साथ रखने को तैयार नहीं है तथा अक्सर प्रताड़ित दहेज के लिए कर रहे हैं।

-आज कोर्ट परिसर में भी मारपीट कर कर दिया घायल

-कोर्ट परिसर में प्रोफेसर पत्नी पर पति एवं ननद ने किया हमला

जिस पति के लिए उसने प्रोफेसर की नौकरी छोड़ दी वही कर रहा बुरा बर्ताव। मुंगेर व्यवहार न्यायालय में पति और ननद ने न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता डॉ. प्रतिमा कुमारी पर जानलेवा हमला किया। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई। न्यायालय परिसर में उपस्थित अधिवक्ता एवं लोगों द्वारा पीड़िता के पक्ष में आवाज बुलंद किए जाने के बाद हमलावर पति वहां से आनन फानन में भागने में सफल रहा। बताते चलें कि बृहस्पतिवार को चरौण गांव निवासी डा. प्रतिमा कुमारी पति द्वारा दायर तलाक अर्जी पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए व्यवहार न्यायालय स्थित फैमिली कोर्ट गई हुई थी। न्यायालय द्वारा मामले को एसडीएम के पास भेजे जाने का आदेश दिए जाने के उपरांत जब वह न्यायालय परिसर से बाहर निकल रही थी तभी उसके पति शिव कुमार एवं ननद ने उस पर जानलेवा हमला किया ।उसके साथ गाली गलौज के साथ न्यायालय परिसर में मारपीट भी किया गया। मारपीट की घटना में डॉ. प्रतिमा कुमारी के सिर पर गंभीर रूप से चोट आई है । उसके भाई ने उसे कोतवाली थाना ले गए। जहां पुलिस ने उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा। उपचार के उपरांत प्रतिमा कुमारी ने आरक्षी अधीक्षक डॉ गौरव मंगला से मिलकर आप बीती बताई और न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली थानाध्यक्ष को मामले का जांच का आदेश दिया है । प्रतिमा ने कहा कि तलाक नहीं दिए जाने से बौखलाए पति सहित उसके ससुराल वाले उसके जान पर तुले हुए हैं। उन्होंने बताया कि उसकी हत्या किसी भी वक्त हो सकती है पुलिस अगर गंभीर नहीं हुई तो उसकी हत्या किसी भी वक्त हो सकती है ।मेरे मासूम का तब क्या होगा।

 

गौरव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Exit mobile version