StarBlueNews

मुंगेर मेंअतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद

Post Gaurav mishra

अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद, दूसरा नोटिस मिलने के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने नहीं खाली किया एससीएसटी सामुदायिक भवन
– सदर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौवागढ़ी दक्षिणी वार्ड संख्या 13 ग्राम बजरंगबलीनगर का मामला
– अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध ग्रामीणों में बढ़ता जा रहा है आक्रोश, प्रशासन सतर्क नहीं रही तो गड़बड़ा सकती है विधि व्यवस्था

मुंगेर से सर्वेश कुमार की विशेष रिपोर्ट

– : सदर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौवागढी दक्षिणी ने अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। मामला चाहे ग्राम पंचायत कार्यालय में अतिक्रमण का हो या वार्ड संख्या 13 ग्राम बजरंगबलीनगर के एससीएसटी सामुदायिक भवन का । दोनों ही स्थानों पर अतिक्रमणकारियों ने ग्राम पंचायत के सचिव अनिल सिंह के द्वारा दूसरा नोटिस मिलने के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन एवं भवन पर से अतिक्रमण हटाना मुनासिब तक नहीं समझा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में अतिक्रमणकारियों के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है। अतिक्रमणकारियों के द्वारा सरकारी भवन एवं जमीन पर से अतिक्रमण नहीं हटाने जाने से ग्रामीण सवाल उठाने लगे हैं कि आखिर क्या वजह है कि प्रशासन इन अतिक्रमणकारियों के प्रति शक्ति क्यों नहीं बरत रही है। अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं होना भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। शनिवार को शुक्रवार को ग्राम पंचायत नौवाढी दक्षिणी के पंचायत सचिव अनिल सिंह तथा नौवागढ़ी मौजा के राजस्व कर्मचारी मकेश्वर मंडल ने संयुक्त रूप से अतिक्रमित एससीएसटी सामुदायिक भवन तथा पंचायत कार्यालय का जांच कर अतिक्रमणकारियों को सरकारी भवन एवं जमीन पर से अतिक्रमण हटाने के लिए दूसरा नोटिस थमाया था। शनिवार को पंचायत सचिव अनिल सिंह ने एससीएसटी सामुदायिक के जांच कर लिए पुण: पहुंचे। उन्होंने पाया कि अतिक्रमणकारी सच्चितानंद पासवान, विकास कुमार उर्फ जंगबहादुर पासवान तथा राजीव कुमार ने दूसरा नोटिस मिलने के बाद भी सरकारी भवन एवं जमीन पर से अपना कब्जा मुक्त नहीं किया है। समुदायिक भवन पर से थोड़ा बहुत सामान हटा लिया गया है। लेकिन अधिकांश समान भवन के अंदर और भवन के ऊपर रखे हुए हैं। पंचायत सचिव अनिल सिंह ने शनिवार को पुण: एसीएसटी सामुदायिक भवन का अतिक्रमित सामुदायिक भवन का फोटोग्राफी कर वरीय पदाधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। इधर इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ दिव्यराज गणेश ने बताया कि sc-एससीएसटी समुदायिक भवन के जमीन के सीमांकन के लिए सरकारी अमीन को निर्देश दिए गए हैं ।सर्वप्रथम राज्यपाल को दान किए गए डेढ़ कट्ठा जमीन का सीमांकन किया जाएगा ।उसके बाद अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अतिक्रमण बाद चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी भवन को तोड़कर निजी मकान बनाने वाले अतिक्रमणकारी किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाएंगे। सदर बीडीओ बिणा मिश्रा ने बताया कि पंचायत सचिव के द्वारा अतिक्रमणकारियों को दूसरा नोटिस थमा दिया गया है ।तीसरे नोटिस के बाद भी अगर अतिक्रमणकारी सामुदायिक भवन तथा पंचायत कार्यालय पर से अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो संबंधित थाने में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इधर ग्रामीण पंकज पासवान, अशोक पासवान, सुनील कुमार शुभम कुमार सीताराम पासवान महेश पासवान, नरेश पासवान, प्रकाश पासवान, अरुण पासवान, शुभम कुमार, दीपक कुमार ,अंकित कुमार सहित आदि ग्रामीणों ने सदर एसडीओ खगेशचंद्र झा से अविलंब अतिक्रमित समुदायिक भवन को अतिक्रमण मुक्त कराने का मांग किया है।

Exit mobile version