StarBlueNews

मुंगेर में आठ मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

गौरव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
मुंगेर, बिहार
स्लग:मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन
दिनांक: 26/2/2019

Anchor : आठ मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन। आठ कारीगर गिरफ्तार।कई निर्मित व अर्द्ध निर्मित हथियार के साथ भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद। मुफस्सिल के दियारा इलाके में चल रहा था मौत का सामान बनाने वाला कारखाना।

Anchor : मुंगेर पुलिस ने आज सुबह सुबह एक बड़ी सफलता हासिल की। दरअसल मुंगेर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीका रामपुर दियारा में कई लोग अवैध हथियार का निर्माण कर रहे हैं। सूचना पर मुंगेर के आरक्षी अधीक्षक गौरव मंगला ने टीम गठन कर छापेमारी के लिए भेजा ।छापेमारी के दौरान आठ मिनी गन फैक्ट्री का उद्बोधन किया गया।साथ ही 5 अर्धनिर्मित पिस्टल ,दो निर्मित पिस्टल, थ्री फिफ्टिन के 8 जिंदा कारतूस ,8 बेस मशीन तथा हथियार बनाने के भारी मात्रा में उपकरण भी बरामद किया। मौके से अवैध हथियार निर्माण करने वाले 8 कारीगर को भी गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार विनय कुमार,उमेश रजक,राजा कुमार,बुल्लू कुमार,शशिधर यादव,मो हुसैन ,मो0 रंजू, मो0 औरंगज़ेब सभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वर्धा और बनौधा इलाके के ही रहने वाले हैं ।आरक्षी अधीक्षक ने कहा अवैध हथियार तथा अवैध शराब के मामले को लेकर इस तरह का अभियान और तेजी से चलाया जाएगा।चूंकि लोकसभा चुनाव भी है।

बाइट: आरक्षी अधीक्षक मुंगेर
गौरव मंगला

Exit mobile version