मुंगेर। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए एनडीए गठबंधन ने टिकट के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। मुंगेर लोकसभा सीट से 2009 में सांसद रह चुके राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पर एनडीए गठबंधन की प्रमुख घटक दल जनता दल यूनाइटेड ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए उन्हें मुंगेर से अपना उम्मीदवार बनाया है। 2014 लोकसभा चुनाव में जदयू के उम्मीदवार ललन सिंह को एनडीए की प्रत्याशी वीणा देवी ने पराजित किया था। 2014 लोकसभा चुनाव में राजद की ओर से प्रगति मेहता चुनावी मैदान में थे। 2019 में भाजपा, जदयू एवं लोजपा के गठबंधन की वजह से निवर्तमान सांसद वीणा देवी को लोजपा ने वैशाली से अपना उम्मीदवार बनाया है। मगर, वीणा देवी बार-बार मुंगेर से चुनाव लड़ने की मांग कर रही थी। जिसे पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया। मुंगेर से ललन सिंह के सामने कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार नीलम देवी के नाम को लेकर चर्चा जोर-शोर से हो रही है। मोकामा विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को यदि कांग्रेस से टिकट मिलता है तो जातीय समीकरण के आधार पर दोनों ही उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। बहरहाल, वोटों के इस महामुकाबले में जीत किस को मिलती है यह तो आगामी 23 मई को मतगणना के बाद ही तय हो पाएगा।