जमालपुर। मुंगेर में दुर्गा विसर्जन के दौरान श्रद्धालु भक्तों पर पुलिस द्वारा गोलीबारी एवं लाठीचार्ज की जाने की घटना को लेकर मुंगेर में अमन-चैन की बहाली तथा उक्त घटना के दौरान पुलिस की गोली के शिकार हुए अनुराग पोद्दार की आत्मा की शांति के लिए आगामी 17 नवंबर को अमझर कोलकाली में एक दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए अमझर कोलकाली पूजा समिति के अध्यक्ष पूर्व वार्ड पार्षद नवीन पाल एवं कार्यकारी अध्यक्ष बमबम यादव ने बताया कि मुंगेर में माता दुर्गा विसर्जन यात्रा के दौरान घटित घटना के बाद माता के क्रोध की वजह से मुंगेर में जो हो अराजकता की स्थिति पैदा हुई और आक्रोशित मुंगेर की जनता ने मुंगेर की सड़कों पर आगजनी हुई उसे मां के आह्वान के बाद ही शांत किया जा सकता है।
इस को ध्यान में रखते हुए आगामी 17 नवंबर को माता अमजद कोलकाली में सीताकुंड डीह स्थित एकाक्षर धाम के संचालक स्वामी मुकेशानन्द जी महाराज एवं अन्य संतों के सानिध्य में यज्ञाहुति की जाएगी।
h
यज्ञ की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को लक्ष्मणपुर में आयोजित बैठक के दौरान बबलू यादव, संदीप यादव, भोला कुमार, संदीप प्रेम, ऋषभ कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।