खेल

युवराज सिंह को विश्व कप के लिए टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद

2011 वर्ल्ड कप के हीरो रहे विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने रविवार को कोलकाता में कहा कि वह आगामी विश्व कप की टीम में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे. बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए कोलकाता पहुंचे युवराज ने कहा, ‘क्रिकेट ने मुझे सबकुछ दिया है. मैं चाहता हूं कि जब मैं इस खेल को अलविदा कहूं तो अपने बेहतरीन फार्म में रहूं. मैं किसी पछतावे के साथ नहीं जाना चाहता हूं.’

बता दें कि आईपीएल की नीलामी में पंजाब के 37 साल के इस बल्लेबाज को मुंबई इंडियन ने उनके बेस प्राइज पर टीम से जोड़ा है. युवराज इस टी20 टूर्नामेंट के जरिये वापसी करना चाह रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहा हूं. यह हमारा आखिरी (ग्रुप स्टेज) रणजी ट्रॉफी मैच है और देखते हैं क्वालीफाई कर पाते है या नहीं. इसके बाद राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट और आईपीएल है. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर खुद के साथ अच्छा होने की उम्मीद करूंगा.’ युवराज ने इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने के करीब पहुंची विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम की तारीफ की.

उन्होंने कहा, ‘जाहिर है कि हमारी बल्लेबाजी में अनुभव की कमी थी, लेकिन खिलाड़ियों की कोशिश शानदार रही. खासकर चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. निचले क्रम में ऋषभ पंत को बड़ा स्कोर बनाते देखना अच्छा अनुभव रहा.’ 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close