StarBlueNews

रेलवे बोर्ड द्वारा उठाए गए कदम रेल इंजन कारखाना जमालपुर के हित में नहीं

जमालपुर। रेल इंजन कारखाना जमालपुर की बिगड़ती स्थिति एवं रेलवे से संबंधित विभिन्न सवाल पर धर्मशाला रोड स्थित जमालपुर कांग्रेस कार्यालय में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साईं शंकर ने की।

बैठक में मुख्य रूप से यह चर्चा की गई कि वर्तमान में रेलवे बोर्ड नई दिल्ली द्वारा उठाए गए कदम जमालपुर रेल इंजन कारखाना के हित में बिल्कुल नहीं है।

जमालपुर रेल इंजन कारखाना के डीजल शॉप में ईएमयू और मेमू का मरम्मत कार्य बस एक सपना बनकर रह गया है।

जमालपुर रेल कारखाना प्रशासन के घोर लापरवाही के कारण रेलवे बोर्ड ने जमालपुर को मिलने वाला वर्क लोड वापस लेकर अब साहेबगंज को दे दिया है।

इस कारण रेल इंजन कारखाना जमालपुर के कर्मचारियों, विभिन्न रेलवे यूनियनो व एसोसिएशन सहित शहरवासियों में खासा मायूसी है।

बताते चलें कि साहेबगंज में मेमू और ईएमयू के लिए कोई बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है।

इसके लिए वहां रेलवे को कई करोड़ों रुपए भी खर्च करने पड़ेंगे।

जबकि जमालपुर कारखाना में चंद राशि खर्च कर यहां बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण किया जा सकता था।

जमालपुर रेल कारखाना प्रशासन की उदासीनता एवं रेलवे बोर्ड की गलत नीतियों की वजह से जमालपुर रेल कारखाने को इसका लाभ नहीं पहुंचा सका है।

जमालपुर रेल कारखाना से संबंधित सारी जानकारी नवनिर्वाचित विधायक डॉ अजय कुमार सिंह को यूनियन के माध्यम से दी गई।

जिसके आधार पर जमालपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ अजय कुमार सिंह मंगलवार को सीडब्ल्यूएम से मुलाकात करेंगे।

विधायक जी रेल कारखाना व रेलवे से जुड़े अन्य विषय पर चर्चा करेंगे।

ताकि रेलवे प्रशासन इस दिशा में पहल करते हुए रेल कारखाना के हित में ठोस पहल करे।

मौके पर उपाध्यक्ष सिद्धेश्वरनाथ विश्वकर्मा, मो इनाम आलम, दीपक मंडल, सुमन राज, गोविंद, किशन, सोनू, राहुल पासवान, बंटी मौजूद थे।

Exit mobile version