रक्सौल/मुजफ्फरपुर/बेतिया।। रक्सौल स्टेशन परिसर क्षेत्र में गोलीबारी व चाकूबाज़ी और लाखों रुपये की लूट की घटना के मामले में मुजफ्फरपुर रेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी ने लाखों रूपये की भारतीय और नेपाली करेंसी के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसआईटी का गठन कर मामले का उदभेदन
प्रेस वार्ता के माध्यम से मुजफ्फरपुर रेल पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि बुधवार तड़के सुबह रक्सौल रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सिंचाई विभाग के कार्यालय के सामने अपराधियों ने एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देते हुए ढाका प्रखंड निवासी कपिलदेव प्रसाद के पुत्र अभय कुमार को चाकू एवं अन्य हथियारों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया और उसके पास से करीब पंद्रह लाख रूपये लूट लिया।
घटना के बाद बेतिया रेल आरक्षी उपाधीक्षक पंकज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर रितुराज कश्यप तथा जीआरपी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार के द्वारा चलाए गए सघन अभियान में पुलिस ने लाखों रूपये की भारतीय और नेपाली करेंसी के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस को सत्तर लाख भारतीय नोट व 14 लाख नेपाली करेंसी बरामद हुआ है।
लूट की रकम के साथ चार गिरफ्तार
गिरफ्तार दोनों अपराधियों की निशानदेही पर रक्सौल के मरचा पट्टी में किराए पर रह रहे दो महिला तथा दो पुरूष को लूट के रकम और नोट गिनने की मशीन के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।