जमालपुर/मुंगेर (बिहार)।। बालिका उच्च विद्यालय पाटम में बुधवार को बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ मुंगेर जिला इकाई के तत्वाधान में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह की अध्यक्षता उच्च विद्यालय ईटहरी के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह एवं संचालन बिहार माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी के राज्य परिषद सदस्य डॉ अमोद कुमार सिंह ने किया।
वित्तरहित शिक्षा कर्मियों ने युवा राजद तथा राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धीरेंद्र मंडल का अभिनंदन किया।
राजद नेता धीरेंद्र मंडल ने वित्तरहित कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान यदि सरकार वित्त रहित शिक्षा कर्मियों के साथ लगातार छलावा करते आ रही है। वित्तरहित कर्मियों के नियमितीकरण, सेवा समायोजन, वेतनमान एवं सेवांत लाभ सहित अन्य मांगों को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हमेशा से ही उठाते हुए आए हैं। राष्ट्रीय जनता दल के चुनावी घोषणापत्र में वित्तरहित शिक्षकों का मुद्दा अवश्य शामिल किया जाएगा। यदि बिहार में राजद की सरकार बनती है तो वित्तरहित शिक्षकों की मांगों को सबसे पहले पूरा करने के लिए तेजस्वी यादव कृतसंकल्पित हैं।
वित्तरहित कर्मियों ने एक स्वर में ऐलान करते हुए कहा कि यदि तेजस्वी यादव अपने घोषणा पत्र में वित्त रहित कर्मियों मांग रखते हैं तो बिहार के सभी वित्त रहित शिक्षा कर्मी राष्ट्रीय जनता दल का खुले रुप में समर्थन करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशियों को अपना मत देंगे।
महासंघ के जिला सचिव उदय चंद्र, गुणानंद प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार, ओम यादव, पंकज राय, अभय सिंह, दयानंद झा सहित अन्य वित्तरहित शिक्षाकर्मियों ने राजद नेता धीरेंद्र मंडल के लिए जमालपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान युवा राजद नगर अध्यक्ष राज गुप्ता उर्फ सिंटू, छात्र राजद नेता लालू यादव, चंदन मंडल, विकास पंडित मौजूद थे।