StarBlueNews

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू होने में महज 3 दिन शेष प्रशासनिक तैयारी अधुरा देख राजेश मीणा में दिखी नाराजगी

Post GAURAV MISHRA

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू होने में महज तीन दिन शेष प्रशासनिक तैयारी अधुरा देख जिलाधिकारी राजेश मीणा में दिखी नराजगी।सभी विभाग को दो दिनों के अन्दर सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।संग्रामपुर प्रखंड के मनियां धर्मशाला एवं कुमरसार धर्मशाला के अलावे कच्ची कावंरिया पथ का जायजा लिया गया।जिसमें कम बालू एवं जगह जगह कुछ दुरी पर नही गिरा है बालू खडकपुर से कुमरसार तक बालू गिरावट में खानापुर्ती को देख आरसीसी पदाधिकारी को कहा जल्द बालू का कार्य पुरा करे।तो वही नवगाई कुमरसार एवं चन्दपुरा से गोविन्दपुर कच्ची कावंरिया पथ सड़क की मरोमत्ती करने को कहा मनियां में कावंरिया से शोचालय में 5 रुपया मेहतर के द्वारा लिए जाने पर डीएम ने मेहतर को हटाने का निर्देश अंचल अधिकारी राजेश रंजन को दिया।जबकि कुमरसार में ठहरे कांवरियों को देख वहां पडें गंदगी पर जिला अधिकारी मुंगेर ने कल तक साफ सफाई कराने को कहा तो वही धर्मशाला में कांवर स्टेन्ड पर रखे कांवर का फोटो खिंचते हुए कहा कि कितना अच्छा लगता है। कुमरसार में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बन रहे पंडालों को जल्द बनाने को कहा गया वही पीएचडी के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि 6 स्थानों पर पेयजल के लिए आरओ के साथ साथ 2 वाटर एटीएम की व्यवस्था रहेगा।तो वही स्वास्थ्य विभाग के सीएस ने बताया की कांवरिया पथ में कमराय से कुमरसार तक 12 अस्थाई स्वास्थ्य शिविर रहेगा जिसमेँ एक गोविन्दपुर के पास अलग से बनाने का आदेश स्वास्थ्य मैनेजर संग्रामपुर राहुल पाटिल को दिया गया।जिसमें एक नर्स और एक एएनएम,दो महिना तक रहेगा।वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधि व्यवस्था डीएसपी विरेन्दर कुमार ने कहा की 20 अस्थाई पुलिस केम्प रहेगा।जिसमें असरगंज में 6 ,तारापुर 6,हरपुर 1एवं संग्रामपुर में 7 पुलिस शिविर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रहेंग।जिला अधिकारी के साथ एडीएम मुंगेर विधानंद सिंह,तारापुर एसडीओ उपेन्द्र प्रसाद सिंह, डीएसपी रमेश कुमार, सीओ राजेश रंजन,बीडीओ प्रेम प्रकाश, प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार उप प्रमुख सचिन कुमार आदि शामिल थे।

Exit mobile version