StarBlueNews

सादे समारोह के बीच मनाई गई जमालपुर के प्रथम विधायक की जयंती

जमालपुर के प्रथम विधायक रहे माननीय योगेंद्र महतो जी ने क्षेत्र के शिक्षा के विकास में अमूल्य योगदान दिया :- साईं

जमालपुर। गांधी चर्चा मंदिर कांग्रेस कार्यालय में जमालपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साईं शंकर की अध्यक्षता में जमालपुर के प्रथम विधायक एवं जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार चुने गए विधायक स्वतंत्रता सेनानी एवं रेल श्रमिक नेता माननीय योगेंद्र महतो जी का 96 वाँ जयंती कार्यक्रम मनाया गया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में योगेंद्र महतो जी के सुपुत्र अरविंद यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के महामंत्री ब्रह्मदेव चौरसिया, उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर नाथ विश्वकर्मा कमलेश्वरी मंडल तथा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रस्तावित अध्यक्ष मो एनुल उपस्थित रहे।

साई शंकर ने बताया कि योगेंद्र महतो जी सन 1942 में राजनीति में प्रवेश किए और स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लिया।

वे 1952 ,1957 एवं 1962 में जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से बिहार विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए एवं 1970 से 1976 तक वे बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे ।

योगेंद्र महतो जी एक समर्पित समाज सेवक एवं शिक्षा के प्रसार के लिए जमालपुर क्षेत्र में कार्य किए है ।

उन्हीं के प्रयास से जगजीवन राम श्रमिक महाविद्यालय की स्थापना सन 1957 ईस्वी में हुई , वे जमालपुर कॉलेज जमालपुर के सचिव रहे एवं केशोपुर स्थित टोरिल मंडल बालिका विद्यालय की स्थापना में अपना योगदान दिया।

वे पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के भी उपाध्यक्ष रहे हैं , इसके अलावा वे बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के निदेशक ,बिहार राज्य नियोजन संपर्क समिति के अध्यक्ष ,बिहार राज्य चुनाव समिति के सदस्य एवं बिहार राज्य लोक लेखा समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं ।

कार्यक्रम में, मुख्य रूप से किशन कुमार, मनीष कुमार, चंद्रशेखर चौरसिया, चंदन कुमार, बरकत कुरेशी, मो इनाम आलम, संजीत कुमार पासवान, मनोज कुमार शर्मा, सुनील कुमार, रंजीत कुमार, आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version