जमालपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को आरबीएच विद्यालय परिसर में जमालपुर प्रखंड एवं नगर क्षेत्र स्थित विद्यालय के शिक्षकों को ईवीएम और वीवी पैट की कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण दिया गया। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में चलाए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा चुनाव आयोग से प्राप्त हुई ईवीएम की मॉडल की मशीनों के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। ईवीएम और वीवी पैट कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के प्रयोगार्थ थर्ड जेनरेशन अर्थात एम-तीन मॉडल की ईवीएम, वीवीपैट प्राप्त हुई हैं, जो पूर्व के चुनावों में प्रयुक्त ईवीएम और वीवी पैट अर्थात एम-2 मॉडल से काफी ज्यादा कार्यक्षम है। मौके पर अंचलाधिकारी शंभू मंडल, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नवीन जमुआर, जेएसएस मृत्युंजय राम एवं नाजिर मुकेश चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।