StarBlueNews

शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार मुहैया कराना मोर्चा का लक्ष्य : हसीबुर्रहमान

जमालपुर। अल्पसंख्यक विकास मोर्चा मुंगेर के तत्वाधान में शनिवार को वलीपुर में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक विकास मोर्चा के संरक्षक हाजी हसीबुर्रहमान एवं संचालन मो नुरुल्लाह ने किया।

बैठक में मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय के युवा बालक-बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति तथा रोजगार को लेकर उत्पन्न होने वाले समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए इसके समाधान पर चर्चा की गई।

हसीबुर्रहमान ने कहा कि मुस्लिम अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के क्षेत्र में काफी हद तक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए तीन सूत्री कार्यक्रम मोर्चा के द्वारा चलाते हुए इसे हल करने का प्रयास किया जा रहा है।

सरकार के द्वारा अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति एवं रोजगार के लिए ऋण मुहैया कराने के लिए योजनाएं तो है, मगर जरूरतमंद लोगों तक इन योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता है। मोर्चा ऐसे छात्र-छात्राओं एवं जरूरतमंद लोगों तक सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मो नुरुल्लाह ने कहा कि मोर्चा के द्वारा नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर चलाते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की जाएगी।

मौके पर अधिवक्ता मो शाहिद हुसैन, अधिवक्ता मो जहांगीर, मो तारिक, मो कमाल सहित अन्य मौजूद थे।

Exit mobile version