StarBlueNews

समदड़ी : सरकारी गाइडलाइन के अनुसार बाबा रामदेव मंदिर में भादवा शुक्ल पक्ष की ग्यारस मेला का आयोजन

via https://youtu.be/CV6wsCFX7v8 August 30, 2020 at 12:37PM कोविड-19 के संक्रमण के बीच लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए राजस्थान के समदड़ी तहसील के रानिदेशीपुरा गांव में स्थित लोक देवता बाबा रामदेव जी के मंदिर में भादवा के शुक्ल पक्ष की ग्यारस मेले का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष रानी देशीपुरा ग्राम वासियों एवं ग्राम पंचायत के द्वारा आयोजन किए जाने वाले इस मेले का आयोजन मंदिर समिति की ओर से सरकार गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मंदिर प्रवेश में सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया है। मेले में भीड़-भाड़ ना हो इसके लिए मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं तथा पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी चौकसी बरती गई है। भक्तों ने नारियल से हवन कर बाबा रामदेव जी से मन्नते मांगी।

राजस्थान के रानी देशीपुरा से ब्यूरो रिपोर्ट
गोपाल सिंह राजपुरोहित समदड़ी : सरकारी गाइडलाइन के अनुसार बाबा रामदेव मंदिर में भादवा शुक्ल पक्ष की ग्यारस मेला का आयोजन Star Blue News

Exit mobile version