जमालपुर। गायत्री शक्तिपीठ उपजोन जमालपुर के तत्वाधान में शनिवार को पितृ अमावस्या के मौके पर सामूहिक तर्पण और पिंडदान का आयोजन किया गया।
पितृपक्ष के समापन के मौके पर जमालपुर एवं सुदूर गांव से आए सौ के करीब श्रद्धालुओं ने पितरों को तर्पण एवं पिंडदान कर अपने पूर्वजों को नमन किया।
वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पिंडदान कराने वाले आचार्य मनोज मिश्र ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि पितृपक्ष में पितरलोक से धरती के वायुमंडल में पधारे पूर्वजों का आशीष, प्रगति और सफलता के द्वार खोलता है।
आचार्य विजय कुमार शर्मा ने कहा कि श्रद्धालु उत्तम गुणों को अपनाकर और अवगुणों के त्याग से पितरों को प्रसन्न कर सकते हैं। और उनके आशीष पाते हैं। पितरों का आशीष शांति, प्रगति, सुख, समृद्धि, सफलता के द्वार खोलता है।