StarBlueNews

स्पोर्टिंग क्लब फुलका 3-1 से विजयी

सेमीफाइनल में पहुंचा मेजबान टीम

जमालपुर। स्पोर्टिंग क्लब फुलका के तत्वधान में फुलका स्पोर्ट्स ग्राउंड में चल रहे आठ दिवसीय युगल रंजीत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन का मैच स्पोर्टिंग क्लब फुलका बनाम चूरम्बा मुंगेर खेला गया। जिसमें स्पोर्टिंग क्लब फुलका की टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए चूरम्बा मुंगेर की टीम को 3-1 से शिकस्त दे दी। टूर्नामेंट के चौथे दिन के मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य वार्ड पार्षद पार्वती देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रेलवे संवेदक सुनील विश्वकर्मा व ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के सचिव चांदसी पासवान मौजूद थे। निर्णायक मंडली में प्रवीण कुमार सिंह सुदेश कुमार गुप्ता संजय कुमार सिंह एवं सुमित कुमार सुशील शामिल थे। स्पोर्टिंग क्लब फुलका ने मैच के शुरुआत से ही विपक्षी टीम पर अपना दबदबा बनाए रखा। उद्घोषक परमनवीन कुमार एवं अमित कुमार थे। स्पोर्टिंग क्लब फुलका की ओर से मैच के 8 वें मिनट में पहला गोल जर्सी संख्या-9 के खिलाड़ी सुशील रंजन ने किया। जिसके बाद 19 वें मिनट में जर्सी संख्या-11 के खिलाड़ी सुमन कुमार एवं 41 वें मिनट में पुनः सुशील रंजन ने गोल दागकर अपनी टीम को 3-0 से बढ़त दिला दी। मैच में पिछड़ रहे चूरम्बा मुंगेर की ओर से जर्सी संख्या 11 के खिलाड़ी कौशिक मरांडी ने खेल के 51 वें मिनट में एकमात्र गोल किया। मैच के समापन होने तक चूरम्बा मुंगेर की टीम गोल के लिए संघर्ष करती दिखी। अंततः स्पोर्टिंग क्लब फुलका की टीम ने 3-1 से मैच जीत लिया। उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले सुशील रंजन को डिजिटल होम वर्क्स कंपनी की ओर से मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। अध्यक्षता स्पोर्टिंग क्लब फुलका के अध्यक्ष विनय यादव एवं संचालन क्लब के संयोजक अजय कुमार ने किया। मौके पर पेट्रोन विनोद यादव, सचिव प्रताप यादव, कोषाध्यक्ष अशोक यादव, दिनेश कुमार, सुनील कुमार, ज्योतिंद्र यादव, रामप्रीत यादव, ललिता देवी, नीलू देवी, डॉ विजय, मिथिलेश यादव, रामचरित्र यादव, नंदकिशोर यादव, दिनेश यादव, संतोष यादव, सोनू, चंदन, मोहन, सुमन, प्रदीप, गुलाब, पुरुषोत्तम, रमन कुमार, दयानंद यादव, साहिल कुमार, प्रवीण कुमार, रंजीत कुमार, मोनू कुमार, पिंटू कुमार, पवन कुमार मौजूद थे। गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच इलेवन स्टार जमालपुर बनाम मुबारकचक मुंगेर खेला जाएगा।

Exit mobile version