StarBlueNews

स्वच्छता से अनेक रोगों से मुक्ति- डॉ प्राण मोहन केसरी

Gaurav mishra

प्रांतीय सोशल मीडिया प्रमुख संतोष कुमार की रिपोर्ट:-

*स्वच्छता से अनेक रोगों से मुक्ति— डॉक्टर प्राण मोहन केशरी*

कार्य को संकल्पित भाव से किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। इसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति का होना अतिआवश्यक है। स्वच्छता का ध्यान रखकर हम अनेक प्रकार के रोगों से मुक्ति पा सकते हैं। एक निरोग व्यक्ति ही देश की सेवा भली भाति कर सकता है। इसके लिए हमें दैनिक क्रियाकलाप में अच्छी आदतों का समावेश करना चाहिए। उक्त बातें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा निर्देशित ” *स्वच्छ भारत- स्वच्छता पखवाड़ा”* कार्यक्रम के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर प्राण मोहन केशरी ने कही।
डॉक्टर कविता वर्णवाल ने कहा कि स्वच्छता हमारे दैनिक जीवन का आवश्यक अंग है। स्वस्थ व्यक्ति न केवल अपना भला करते हैं बल्कि समाज और देश के विकास में भी अपना सहयोग देते हैं। हमारा देश स्वच्छता के साथ-साथ ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्रों में भी आगे बढ़ा है। लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है। पर्यावरण संतुलित हो इसके लिए सभी छात्र-छात्राएं पौधा रोपण अवश्य करें एवं समाज के लोगों को भी प्रेरित करें। नित्य स्नान, पौष्टिक आहार एवं स्वच्छ पानी का सेवन अवश्य करें। खाली पेट न रहे एवं खाना स्वच्छ स्थान पर खाएं। कोई भी शारीरिक परेशानी हो तो चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें।
प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने बच्चों की सामान्य बिमारियों की चर्चा करते हुए डॉक्टरों से शंका समाधान में छात्र-छात्राओं की मदद की। उन्होंने कहा कि कई बार बच्चे स्वास्थ्य के प्रति जागरुक नहीं रहते हैं। इससे सामान्य बिमारी भी वृहद रूप लेकर कष्ट का कारण बनते हैं। अतः किसी भी रोग को गंभीरता से लें और उसका इलाज अवश्य कराएं।।
छात्र छात्राओं ने हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम दिनांक 1 सितंबर से 15 सितंबर 2019 तक मनाई जानी है जिसके अंतर्गत पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, स्वच्छता जागरूकता दिवस, व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस, पत्र लेखन दिवस आदि के साथ हाथ धोकर काम करने एवं स्वच्छ रहने की बात कही गई।
इस कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य उज्जवल किशोर सिन्हा, क्षेत्रीय बालिका शिक्षा संयोजिका के कीर्ति रश्मि, प्रांतीय सोशल मीडिया प्रमुख संतोष कुमार, विद्यालय मीडिया प्रमुख मुकेश कुमार सिन्हा, कार्यक्रम प्रमुख डॉ नंदकिशोर मधुकर, सह प्रमुख छाया रानी सहित समस्त शिक्षक उपस्थित थे।

Exit mobile version